NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
मुंबई इंडियंस इस तरह से बिगाड़ सकती है सनराइजर्स हैदराबाद का खेल

आज यानी आईपीएल सीजन 15 के 65वे मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद का सामना मुंबई इंडियंस से होगा। इस मैच में हैदराबाद हर हाल में जीत हासिल करना चाहेगा क्योंकि अगर वो इस मैच में जीत हासिल कर पाते हैं तो ही उनकी प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीद जिंदा रहेगी। हालांकि इसके बाद भी उन्हें कई और टीमों के परिणामों पर भी निर्भर रहना होगा। वहीं, दूसरी तरफ मुंबई के पास अब खोने के लिए कुछ नहीं है। ऐसे में वो इस मैच में हैदराबाद का खेल ख़राब करने की कोशिश करेंगे। यह मैच वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा।

दोनों ही टीमों के कप्तान ने कुछ खास प्रदर्शन नहीं दिखाया है और वो लगातार संघर्ष कर रहे हैं। उनकी खराब फॉर्म का असर टीम के प्रदर्शन पर भी पड़ा है। ऐसे में हैदराबाद के खिलाफ मुंबई के फैंस एक बार फिर से रोहित शर्मा से एक बड़ी पारी की उम्मीद कर रहे होंगे। अगर टीम की बात करें तो मुंबई की टीम इस मैच में एक बार फिर से युवा खिलाड़ियों पर दांव लगाना चाहेगी। ऐसे में आज का मैच बेहद दिलचस्प हो सकता है।

हैदराबाद की संभावित XI:
केन विलियमसन, अभिषेक शर्मा, राहुल त्रिपाठी, एडेन मार्कराम, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), शशांक सिंह, वाशिंगटन सुंदर, मार्को जानसेन, भुवनेश्वर कुमार, उमरान मलिक, टी नटराजन

मुंबई की संभावित प्लेइंग XI:
ईशान किशन (विकेटकीपर), रोहित शर्मा, तिलक वर्मा, रमनदीप सिंह, ट्रिस्टन स्टब्स, टिम डेविड, ऋतिक शौकीन, डेनियल सैम्स, कुमार कार्तिकेय, जसप्रीत बुमराह, रिले मेरेडिथ


ये भी पढ़े –


Subscribe to our channels on-Facebook&Twitter&LinkedIn


पंजाब किंग्स को हराकर दिल्ली कैपिटल्स ने टॉप 4 में बनाई जगह, 17 रनो से जीता मैच