मुंडका हादसा: 27 की मौत 12 घायल, हादसे की क्या रही असली वजह

शुक्रवार को दिल्ली के मुंडका में हुआ अग्निकांड दिल्ली के साथ साथ देश का दिल दहला देने वाला था। लेकिन इस हादसे के बाद अब ओर कोई हादसा नहीं होगा ये दावा कोई नहीं कर सकता। इसकी सबसे बड़ी वजह है बिल्डिंग निर्माण के दौरान हुई नियमों की अवहेलना। दिल्ली में इससे पहले भी कई हादसे हुए। दाल मंडी और उपहार का हादसा उनमें एक था। जिसके बाद कमिटियां भी बनी लेकिन इसके बाद भी इन हादसों में रोक नहीं लग पाई।

दिल्ली में हजारों की तादाद में ऐसी इमारतें हैं, जहां ऐसे उपाय ही नहीं है कि आग लगे ही नहीं या फिर लगे तो उस पर फौरन काबू पाया जा सके। दरअसल मुंडका की जिस फैक्टरी को आग ने अपने आगोश में लिया, उसके इंतजामों की हालत ऐसी थी कि जिस रास्ते से बाहर निकलकर लोग अपनी जान बचाते उस रास्ते पर जनरेटर लगा था, और इसी जनरेटर से आग की शुरूवात हुई थी। दिल्ली में ऐसी बहुत सी फैक्ट्रियां है, जहां अगर आग लग जाए तो बाहर निकलने का कोई वैकल्पिक रास्ता नहीं है।

मामले में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भी इस भीषण अग्निकांड पर शोक व्यक्त किया है। साथ ही उन्होंने घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना भी की है। इसके साथ ही पीएमओ द्वारा जानकारी दी गई कि पीएम मोदी ने हादसे में जान गवाने वाले लोगों के परिजनों को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष के माध्यम से दो-दो लाख रुपए के मुआवजे की घोषणा की है। साथ ही घायलों को 50 हजार रुपए की सहायता राशि दी जाएगी।

गौरतलब है कि गोदाम में आग लगने से हुए हादसे में अब तक 27 लोगों के शव बरामद किए गए हैं। वहीं हादसे में करीब 12 लोगों के घायल होने की सूचना है। और 19 लोग अभी भी लापता है। वहीं पुलिस उपायुक्त (बाहरी जिला) समीर शर्मा ने बताया कि करीब 50 लोगों को सुरक्षित बचा लिया गया है। घटनास्थल पर बचाव अभियान लगातार जारी है।