हत्या के आरोपी सुशील कुमार को तिहाड़ जेल किया गया शिफ्ट, लॉरेंस बिश्नोई-काला जठेड़ी गैंग से था खतरा

हत्या के आरोपी सुशील कुमार को आज तिहाड़ जेल में भेज दिया गया है। सुशील कुमार को मंडोली जेल से तिहाड़ जेल लाया गया। बता दें कि सुशील कुमार पहलवान सागर धनखड़ के आरोपी है। शिफ्टिंग के दौरान दिल्ली पुलिसकर्मियों के बीच क्रेज देखने को मिला। दिल्ली पुलिस वालों ने सुशील कुमार के साथ सेल्फी ली। हत्या के संगीन आरोपों में घिरे सुशील कुमार फोटो सेशन के दौरान मुस्कुराते हुए दिख रहे हैं। जैसे ही यह फोटो बाहर आया इस पर सवाल खड़े होने लगे।

इससे पहले सुशील कुमार ने जेल प्रशासन को बताया था कि उनकी जान को लॉरेंस बिश्नोई-काला जठेड़ी गैंग से खतरा है। जिसके बाद प्रशासन ने उन्हें तिहाड़ जेल शिफ्ट करने का निर्णय लिया।

गौरतलब है कि सुशील कुमार को 23 मई को पहलवान सागर की हत्या के आरोप गिरफ्तार किया गया था। जिसके बाद वह 2 जून तक पुलिस रिमांड में रहने के बाद मंडोली जेल भेज दिया गया था।

इससे पहले सुशील कुमार कोरोना के संभावित खतरे को मद्देनजर मंडोली जेल के 15 नं के एक अलग सेल के अंदर 14 दिन के लिए क्वारैंटाइन किया गया था।

बता दें कि पहलवान सागर की पिटाई का एक विडियो सामने आया था। जिसमें सुशील कुमार दोस्तों के साथ मिलकर हॉकी स्टीक से सागर की पिटाई करते हुए नजर आ रहे हैं।