NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
मस्क ने भारत में ट्विटर की पूरी टीम को निकाला, भारत में थे करीब 250 कर्मचारी

दुनिया के सबसे अमीर इंसान एलन मस्क ने ट्विटर खरीद लिया है, जिसके बाद से वह कंपनी में ढेरों बदलाव कर रहे हैं। इन बदलावों में कंपनी के ढेरों मौजूदा कर्मचारियों का निकाला जाना भी शामिल है।

ट्विटर का एक इंटरनल मेमो लीक हुआ है, जिसमें संकेत मिले हैं कि ढेरों मौजूदा कर्मचारियों की नौकरी जाने वाली है। इस मेमो में कहा गया है कि कि कंपनी ईमेल भेजकर कर्मचारियों को ट्विटर में उनके रोल और जिम्मेदारी की जानकारी देगी।

साथ ही कर्मचारियों को बताया जाएगा कि वे ट्विटर की नई टीम का हिस्सा हैं या फिर उन्हें निकाल दिया गया है।

मिंट ने सूत्रों के हवाले से बताया कि भारत में करीब-करीब पूरा स्टाफ हटा दिया गया है। पूरी क्यूरेशन टीम की छुट्टी कर दी गई है। यह टीम ट्विटर मोमेंट्स फीचर के लिए कंटेंट तैयार करती थी।

साथ ही कम्युनिकेशंस, ग्लोबल कंटेंट पार्टनरशिप्स, सेल्स और एड रेवेन्यू, इंजीनियरिंग और प्रॉडक्ट टीमों पर भी गाज गिरी है।