मिस्र के मंत्री ने कहा मुस्लिमों को अपने देश के प्रति ईमानदार रहना चाहिए

मिस्र के मंत्री ने संयुक्त राज्य अमीरात (UAE) में विश्व मुस्लिम समुदाय परिषद (TWMCC) के एक सम्मेलन में मुस्लिमों को लेकर ऐसी बात कही जो दुनिया भर में चर्चा का विषय बना हुआ है। मिस्र के मंत्री का कहना है कि मुस्लिमों को अपने देश के प्रति ईमानदार रहना चाहिए। इस सम्मेलन में कई देशों के मुस्लिम नेताओं ने हिस्सा लिया था। इस कॉन्फ्रेंस में मिस्र के मंत्री ने भाषण दिया और अपनी बातों को सबके सामने रखा।

कॉन्फ्रेंस में मिस्र के मंत्री डॉ. मोहम्मद मोख्तार गोमा (Dr. Mohamed Mokhtar Gomaa) ने कहा कि मुस्लिमों को केवल तर्कसंगत तरीकों एक किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि मुसलमान जिस भी देश में रह रहे हों उसका सम्मान करना चाहिए। भले ही उस देश में मुस्लिम अल्पसंख्यक हो या बहुसंख्यक। उनका कहना था कि दुनिया के सभी देशों के मुसलमानों को एक झंडे, एक देश और एक शासक के तहत इकट्ठा करना असंभव है।

मिस्र के मंत्री ने कहा कि मुसलमानों को अपने देश, झंडे और उसकी विरासत का सम्मान करना चाहिए।उन्होंने कहा कि हम सभी उग्रवाद और आतंकवाद का सामना करने के लिए एकजुट है। उन्होंने आगे कहा कि मुसलमानों को अपने देश के प्रति ईमानदार रहना चाहिए।

मिस्र के मंत्री का कहना था कि मुस्लिम विद्वानों को चरमपंथी गुटों के एजेंडे को सबके सामने रखना चाहिए। उन्होंने कहा, ‘हमें उन चरमपंथी गुटों का सामना करना चाहिए जो इस्लाम का चोला पहन कर धर्म को विकृत करते हैं। हम उग्रवाद और आतंकवाद का सामना करने के लिए एकजुट हैं। अगर हम अपने जीवन में सफल नहीं होंगे तो लोग हमारे धर्म का सम्मान नहीं करेंगे.’