भारतीय सुप्रीम कोर्ट के 48वें मुख्य न्यायाधीश के रूप में एन. वी. रमना ने  शपथ ली

जस्टिस नूतलपति वेंकट रमण (एन. वी. रमना) ने सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश के रूप में आज शपथ लिया। वह उच्चतम न्यायालय का 48 वां मुख्य न्यायाधीश होंगे। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने उन्हें आज सुबह 11:00 बजे सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश के तौर पर शपथ दिलाई।

इनके पूर्ववर्ती मुख्य न्यायाधीश एस ए बोबडे ने 24 मार्च 2021 को एन. वी. रमना के नाम को मुख्य न्यायाधीश के रूप में राष्ट्रपति से सिफारिश किया था। पूर्व चीफ जस्टिस एस ए बोबडे 23 अप्रैल को सेवानिवृत्त हो गए।

बोबडे को सेवानिवृत्त होने की वजह से 24 अप्रैल को एन वी रमना को मुख्य न्यायाधीश के रूप में शपथ दिलाई गई। उनका कार्यकाल 26 अगस्त 2022 तक होगा।

चीफ जस्टिस एन. वी. रमना ने 10 फरवरी 1983 को आंध्र प्रदेश हाई कोर्ट में बतौर एडवोकेट अपने करियर की शुरुआत की थी। 17 फरवरी 2014 को जस्टिस रमना सुप्रीम कोर्ट के जज बने थे।
इससे पहले वह दिल्ली हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस और आंध्र प्रदेश हाईकोर्ट के कार्यवाहक चीफ जस्टिस भी रह चुके हैं।

By :Sumit Anand