‘नदिया के पार’ फिल्म की एक्ट्रेस सविता बजाज आईसीयू में भर्ती; वृद्धाश्रम में भी नहीं मिली थी जगह

कुछ दिनों पहले ही एक्ट्रेस सविता बजाज ने अपने फैंस से आर्थिक मदद मांगी थी और अब ऐसी खबर आ रही है कि उनकी हालत बहुत खराब है और वो आईसीयू में भर्ती हैं।

कुछ दिनों पहले सुपरहिट भोजपुरी फिल्म की हीरोइन सविता बजाज की तंगहाली की खबर सामने आई थी। उन्होंने मदद मांगते हुए बताया था कि कोरोना के बाद किस तरह उन्हें बीमारियों ने घेर लिया है और उनके पास इलाज कराने तक के पैसे नहीं है। अब ऐसी खबर आ रही है कि उनकी तबियत ज्यादा खराब हो गई है और उन्हें आईसीयू में भर्ती करना पड़ा है।

उनकी देखभाल एक्ट्रेस नूपुर अलंकार कर रही हैं। नूपुर अलंकार ने एक न्यूज़ चैनल से बात करते हुए बताया कि सविता बजाज को सांस लेने में तकलीफ हो रही थी, जिसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया। डॉक्टर्स लगातार उनकी निगरानी कर रहे हैं,और उनकी हालत में थोड़ा सुधार हो रहा है। डॉक्टरों ने कहा कि कुछ दिन बात उनको जनरल वार्ड में शिफ्ट कर दिया जाएगा।

नूपुर ने ये भी कहा कि सविता मुंबई में चॉल जैसे एक कमरे में रहती हैं जिसमें खिड़की तक नहीं है। उनको सांस लेने में तकलीफ हैं इसलिए ऐसी जगह रहना ठीक नहीं होगा, इसलिए उन्होंने उनके रहने के लिए ओल्ड एज होम में भी बात की लेकिन वहां भी जगह नहीं मिली।

नूपुर अलंकार ने ये भी बताया कि वो अब तक 5-6 वृद्धाश्रम में बात कर चुकी हैं लेकिन कहीं भी बात नहीं बनी। उनका कहना है कि अगर कहीं भी जगह नहीं मिली तो वो ऐसे घर को ढूंढेगी जहां कम से कम सविता को साफ हवा मिल सके।

हाल में ही जब सविता ने अपनी तंगहाली का जिक्र किया था तो कई सेलिब्रिटीज़ ने उनकी तरफ मदद का हाथ बढ़ाया था। ‘नदिया के पार’ फिल्म के हीरो सचिन पिलगांवकर ने भी उनकी आर्थिक मदद की थी।

सविता बजाज निशांत, नजराना और बेटा हो तो ऐसा जैसी कई फिल्मों में काम कर चुकी हैं साथ ही उन्होंने नुक्कड़, कवच और मायका जैसे सीरियल में भी काम किए हैं।