NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
नागपुर के GMC अस्पताल का डराने वाला विडियो हुआ वायरल, देखकर हो जाएंगे रँगौटे…

महाराष्ट्र के नागपुर के हॉस्पिटल में लचर व्यवस्था को उजागर करता एक विडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। यह वीडियो वहां की सरकार और अस्पताल प्रशासन की पोल खोल रहा है। यह वीडियो नागपुर स्थित जीएमसी अस्पताल का है। इस वायरल वीडियो में GMC अस्पताल के एक बेड पर एक से ज्यादा कोरोना के मरीज़ दिखे।

जब अस्पताल के मेडिकल अधीक्षक से इस बारे पूछा गया तो उन्होंने बताया, “जब काफी मरीज़ आ जाते हैं, तब हमारी प्राथमिकता सभी को ऑक्सीजन देना होती है, ऑक्सीजन देने के बाद हम उसे तुरंत अलग वार्ड में शिफ्ट कर देते हैं।”

इस प्रकार के अस्पताल की लचर व्यवस्था चिंतित करने वाली है। वो भी उस समय जब देश में आए कुल संख्या के लगभग आधा महाराष्ट्र से आ रहा है। बता दें कि महाराष्ट्र में बीते 24 घंटों में 58,952 कोरोना संक्रमित मिले जबकि 278 मौत हुई।

ये भी पढ़ें-इस बार भारत का ही कोरोना ढा रहा कहर, वैज्ञानिकों ने बताया देशी कोरोना…