नंदीग्राम: 17वें राउंड में 820 वोट से आगे निकलीं ममता
नंदीग्राम सीट पर टीएमसी प्रमुख व मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और बीजेपी के शुभेंदु अधिकारी के बीच कांटे का मुकाबला चल रहा है.
नंदीग्राम में 17वें राउंड की गिनती के दौरान ममता बनर्जी कुल 820 वोटों से आगे चल रही हैं. शुरुआत में शुभेंदु अधिकारी यहां पर बढ़त बनाए हुए थे, लेकिन अब ममता बनर्जी लगातार आगे चल रही हैं.
पश्चिम बंगाल के विधानसभा चुनाव में तृणमूल कांग्रेस ऐतिहासिक जीत की ओर कदम बढ़ा चुकी है, और यहां 200 से ज्यादा सीटों पर आगे चल रही है.
पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में मतों की गिनती जारी है। रुझानों के मुताबिक टीएमसी अब बीजेपी से काफी आगे निकल चुकी है और इस तरह से ममता बनर्जी तीसरी बार सरकार बनाती हुई नजर आ रही हैं। अगर कांग्रेस गठबंधन की बात करें तो उसका इस चुनाव में सफाया हो गया है।
प. बंगाल में टीएमसी की जबरदस्त जीत पर सांसद नुसरत जहां ने ट्वीट कर कहा कि जेता होयछे, खेला होयछे। बता दें कि 2021 चुनाव में रुझान और लीड समेत 200 सीटों पर आगे है।