राहुल गाँधी के पुडुचेरी दौरे के चार दिन के भीतर कांग्रेस की सरकार गिरी
पुडुचेरी: केंद्र शासित प्रदेश पुडुचेरी में कांग्रेस की सरकार अल्पमत में आने के बाद गिर गई। पुडुचेरी के मुख्यमंत्री वी. नारायणसामी ने उपराज्यपाल से मिलकर उनको अपना इस्तीफा सौप दिया।
राज्यपाल से मिलने के बाद नारायणसामी ने कहा, “मैं, मेरे मंत्री, कांग्रेस और DMK के विधायकों ने इस्तीफा दे दिया है और हम चाहते हैं कि इस इस्तीफे को कुबूला जाए।
पुडुचेरी: विधानसभा में बहुमत खोने के बाद मुख्यमंत्री वी.नारायणसामी ने उपराज्यपाल को अपना इस्तीफा सौंपा। https://t.co/0Te60EpPZC
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 22, 2021
नारायणसामी ने आगे कहा कि MLA को अपनी पार्टी के प्रति वफादार रहना चाहिए, ऐसे MLA जिन्होंने पार्टी छोड़ी है वो जनता का सामना नहीं कर पाएंगे क्योंकि जनता उन्हें अवसरवादी समझेगी।
आपको बता दे कि कांग्रेस ने पुडुचेरी में DMK की मदद से सरकार बनाई थी, लेकिन, उसके कई विधायकों ने बीते कुछ महीनों में इस्तीफा दे दिया जिससे कि सरकार अल्मत में आ गई और गिर गई।
गौरतलब है कि कांग्रेस के नेता राहुल गाँधी 17 फरवरी को पुडुचेरी के दौरे पर गए थे, उसके महज़ चार दिन के भीतर ही सरकार गिर गई।
‘बंगाल’ होगा भाजपा का? राजनीतिक पंडितों की राय जानिए