Rashtriya Bal Puraskar: प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार के लिए अब 31 अक्टूबर तक कर सकते हैं आवेदन

महिला और बाल विकास मंत्रालय ने प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कारों के आवेदन की अंतिम तिथि 31 अक्टूबर शाम 5 बजे तक बढ़ा दी है।

पहले यह तिथि 30 सितंबर थी। मंत्रालय ने कहा कि आवेदक राष्ट्रीय पुरस्कार पोर्टल-डब्‍ल्‍यूडब्‍ल्‍यूडब्‍ल्‍यू डॉट अवार्ड्स डॉट जीओवी डॉट आइ.एन. www.awards.gov.in पर आवेदन कर सकते हैं।

पुराने पोर्टल पर आवेदन कर चुके लोग भी इसमें आवेदन कर सकते हैं।

महिला एवं बाल विकास मंत्रालय ने बताया कि नया राष्ट्रीय पुरस्कार पोर्टल ( https://awards.gov.in/ ) चालू हो गया है। आवेदकों से अनुरोध किया गया है कि वह राष्ट्रीय पुरस्कार पोर्टल ( https://awards.gov.in/) पर प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार 2023 के लिए रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।

मंत्रालय के अनुसार जो लोग पहले पुराने पीएमआरपीबी पोर्टल (https://nca-wcd.nic.in/) पर आवेदन कर चुके हैं उन्हें फिर से राष्ट्रीय पोर्टल पर आवेदन करना होगा।