NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
National Herald case: ED ने राहुल गांधी से किए ये सवाल, लेकिन जवाब नहीं था संतोषजनक

National Herald case में 13 जून को राहुल गांधी से ईडी की पूछताछ थी। वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने दिल्ली में इस पूछताछ के विरोध में प्रदर्शन भी किया, साथ ही केंद्र सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि मंहगाई, बेरोजगारी जैसे मुद्दों से ध्यान हटाकर सोनिया गांधी व राहुल गांधी को ED कार्यालय पर तलब कर ओछी मानसिकता का परिचय दे रही है।

खबर है कि ED आज फिर से इस केस में राहुल गांधी से पूछताछ करेगी। ऐसे कई सवाल थे जिनका कल वो सही जवाब नहीं दे पाए थे। कल आधी रात को दिल्ली में काग्रेस नेताओं की नींद उड़ाकर ईडी ने राहुल गांधी से साढ़े 10 घंटे तक पूछताछ की। जब तक कांग्रेस के कई दिग्गज नेता और कार्यकर्ता की बेचैनी ने उन्हें सोने नहीं दे रही थी, क्योंकि कब क्या होगा इसकी चिंता में वो लोग रात साढे 11 बजे तक जागते रहे।

दूसरी तरफ दिल्ली पुलिस ने हिरासत में लिए 459 कांग्रेस नेताओं को भी छोड़ दिया। ये नेता राहुल गांधी के समर्थन में ईडी के दफ्तर तक पैदल मार्च निकाल रहे थे। वहीं दिल्ली के साथ ही मुंबई, लखनऊ, चंड़ीगढ़, इंदौर, श्रीनगर, पटना और जयपुर जैसे शहरों में कांग्रेस के कार्यकर्ता सड़कों पर उतर आए।

आइए जानते हैं कि इस बीच ईडी ने राहुल गांधी से कौन-कौन से सवाल पूछे थे…

1- आपके कितने बैंक खाते हैं?
2- क्या किसी विदेशी बैंक में भी खाता है?
3- आपकी जायदाद कहां-कहां हैं?
4- क्या विदेश में भी कोई जायदाद है या नहीं?
5- यंग इंडियन कंपनी बनाने का निर्णय किसका था?
6- क्या आप उस बैठक में शामिल थे?
7- और उसमें नहीं थे तो यंग इंडियन की शुरुआती कितनी बैठकों में शामिल हुए?

ईडी के सवाल मानों राहुल गांधी और उनके रिश्तेदारों को रास नहीं आ रहे थे। बहनोई रॉबर्ड वाड्रा का कहना था कि “BJP ED का इस्तेमाल हमें परेशान करने को कर रही, पर राहुल डरेंगे नहीं, सभी सवालों का जवाब देंगे”।