National Herald Case: कल पूरे देश में कांग्रेस की प्रेस कॉफ्रेंस, 13 जुलाई को हो सकता है मार्च
नेशनल हेराल्ड केस में सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) और राहुल गांधी (Rahul Gandhi) को नोटिस मिला है। जिसके बाद अब पार्टी इस मुद्दे पर कल पूरे देश में प्रेस कांफ्रेंस की तैयारी कर रही है। वहीं राहुल गांधी को ईडी ने सोमवार को पूछताछ के लिए पेश होने को कहा है।
कांग्रेस के सोमवार को दिल्ली में बड़े शक्ति प्रदर्शन के साथ ही पूरे देश में प्रदर्शन करने की बात भी तेजी से फैल रही है। सूत्रों के मुताबिक कांग्रेस कुछ बड़ा प्लान कर रही है। सभी सांसदों को 13 जून को ईडी के सामने राहुल गांधी की पेशी से पहले पार्टी मुख्यालय पहुंचने को कहा है। खबर है कि दिल्ली के साथ-साथ पूरे देश में कांग्रेस सड़को पर उतर सकती है।
ये भी पढ़े- पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ की हालत नाजुक
कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को बीते बुधवार ईडी के सामने पेश होना था लेकिन कोरोना संक्रमण की वजह से वह पेश नहीं हो सकीं। कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने ईडी (ED)से पेश होने के लिए 3 सप्ताह का समय मांगा है।
जानकारी के लिए बता दें कि इससे पहले सोनिया गांधी और राहुल गांधी को नेशनल हेराल्ड मामले में मनी लॉन्ड्रिंग (Money Laundering) के आरोपों के तहत पूछताछ के लिए नोटिस मिला था। इसपर कांग्रेस ने मोदी सरकार पर राजनीतिक प्रतिशोध का आरोप लगाते हुए कहा कि मनी लॉड्रिंग के आरोप बेबुनियाद हैं। कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा ने कहा कि हमारे पास छुपाने के लिए कुछ नहीं है।