मध्यप्रदेश में मिशन नीव के तहत राष्ट्रीय पोषण माह का आयोजन

मध्यप्रदेश के विभिन्न जिलों में मिशन नीव कार्यक्रम के अंतर्गत राष्ट्रीय पोषण माह के अवसर पर ECCE थीम पर आधारित कार्यक्रम आयोजित किए गए। इन कार्यक्रमों में पपेट शो, स्टोरी टेलिंग, गतिविधि आधारित शिक्षण और अभिभावक बैठक जैसी महत्वपूर्ण गतिविधियाँ शामिल थीं। इन आयोजनों का उद्देश्य प्रारंभिक बाल्यावस्था देखभाल और शिक्षा (ECCE) के माध्यम से बच्चों के समग्र विकास को बढ़ावा देना था। मध्यप्रदेश के अलग-अलग जिलों में हुए इन कार्यक्रमों में समुदाय की सक्रिय भागीदारी देखी गई।