NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
PM मोदी की सुरक्षा में चूक पर नवजोत सिद्धू ने कसा तंज, कैप्टन अमरिंदर सिंह पर भी हमला बोलते हुए कहा ‘बेशर्म’

पंजाब में पीएम नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में चूक के मामले पर कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू की पहली प्रतिक्रिया सामने आई है। इस मामले पर कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू ने चिंता जाहिर करने की बजाय प्रधानमंत्री पर ही तंज कसा है। एक रैली को संबोधित करते हुए सिद्धू ने कहा कि, ‘पीएम साहब मैं पूछना चाहता हूं कि हमारे लोग दिल्ली में डेढ़ साल बैठे रहे। दिल्ली को लंगर खिलाते रहे तब आपके किसी मीडिया ने कुछ नहीं बोला, लेकिन आपको 15 मिनट रुकना पड़ गया तो फिर आऊं, आऊं हो गई।’

आगे उन्होंने कहा कि, ‘यह पंजाब के किसानों का बलबला है। आपने कहा था कि मैं किसानों की आय दोगुनी करूंगा। आपने दोगुनी आय तो क्या की, जो उनके पल्ले में था, वह भी छीन लिया। अब आप चाहे जो भी ड्रामे करो लोगों को इससे फर्क नहीं पड़ेगा। आपके लोग तस्वीरें लगाकर धन्यवाद दे रहे हैं कि काले कानून वापस ले लिए। आपने काले कानून वापस नहीं लिए हैं बल्कि हमने गले में अंगूठा डालकर ऐसा कराया है।’

इतना ही नहीं नवजोत सिंह सिद्धू ने यह भी कहा कि भाजपा ने पीएम नरेंद्र मोदी की सुरक्षा को इसलिए मुद्दा बनाया क्योंकि रैली में कुर्सियां खाली पड़ी थीं। सभा के लिए कुल 70,000 कुर्सियां लगाई गई थीं लेकिन वहाँ सिर्फ 700 लोग ही पहुँचे। पंजाब कांग्रेस ने ‘700 कुर्सी 700 बंदे’ हैशटैग के साथ ट्वीट्स भी किए हैं। इन ट्वीट्स में पीएम और भाजपा पर तंज कसते हुए बोला गया कि फ्लॉप रैली से ध्यान हटाने के लिए इस तरह की बातें की जा रही हैं।

नवजोत सिंह सिद्धू ने कैप्टन अमरिंदर सिंह पर भी हमला बोलते हुए कहा, ‘मैंने अपनी जिंदगी में इतना बेशर्म नेता नहीं देखा। सिर्फ 500 लोगों की रैली में पहुंच गए।’ आगे उन्होंने कहा कि, ‘कैप्टन अमरिंदर सिंह का कल भंडाफोड़ हो गया। कल कैप्टन और भाजपा फेल हो गए। एक तरफ प्रधानमंत्री को सुनने के लिए ही 500 लोग आए तो यह बरनाला में सरदार कंवल सिंह ढिल्लो के कहने पर 20 से 30 हजार लोग आ गए। आप इस बात से ही अंदाजा लगा लो कि इन लोगों को क्या बनना है।’