NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
नवजोत सिंह सिद्धू के सलाहकार ने कैप्टन अमरिंदर को ‘अलीबाबा और 40 चोर’ कहकर निशाना साधा

पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू के सलाहकार मलविंदर सिंह माली ने मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह को टिप्पणी करते हुए कहा ‘अली बाबा और चालीस चोर।’ वहीं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मनीष तिवारी को नवजोत सिंह सिद्धू के सलाहकार ने लुधियाना का ‘भगोड़ा’ कह दिया और पंजाब सरकार में मंत्री विजय इंदर सिंगला को ‘चालीस चोर’ में से एक बताया।

मलविंदर सिंह माली ने यह भी कहा कि कैप्टन के प्यारे ये भूल जाएं कि नवजोत सिंह सिद्धू ‘अली बाबा और चालीस चोर’ की अगुवाई में ‘दूल्हे’ की भूमिका निभाएंगे।

मलविंदर सिंह माली ने हाल ही में अपने फेसबुक पर एक तस्वीर भी साझा की थी। जिसमें उन्होंने कैप्टन अमरिंदर सिंह और पाकिस्तानी पत्रकार अरुसा आलम की फोटो साझा कर उनकी नियुक्ति पर सवाल खड़े किए। मलविंदर सिंह माली ने सवाल किया था कि क्या अरुसा आलम कांग्रेस की सदस्य हैं, जो उन्हें पद दिया गया है।

बता दें की नवजोत सिंह सिद्धू ने अध्यक्ष बनने के बाद अपने कई सलाहकार चुने है और इस चयन के बाद से ही विवाद उठ रहे है। मलविंदर सिंह माली ने पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी से जुड़ा एक कार्टून भी फेसबुक पेज पर पोस्ट किया था और कश्मीर पर बयान भी दिया था।