अस्पताल में भर्ती हुए नवाब मलिक, 3 मार्च तक है ईडी की कस्टडी
महाराष्ट्र के मंत्री और एनसीपी नेता नवाब मलिक को मुंबई के जेजे अस्पताल में भर्ती किया गया है। बताते चलें कि बीते बुधवार दाऊद इब्राहिम मनी लॉन्ड्रिंग केस में उन्हें को ईडी के अधिकारियों ने गिरफ्तार किया था। कोर्ट में पेश करने के बाद उन्हें 3 मार्च तक ईडी की हिरासत में भेजा गया था।
हालांकि शुक्रवार को जानकारी सामने आई है कि नवाब मलिक को मुंबई के जेजे अस्पताल में भर्ती किया गया है। एएनआई के मुताबिक, अभी ये पता नहीं चल पाया है कि उन्हें अस्पताल में किस कारण से भर्ती किया गया है।
Maharashtra Minister and NCP leader Nawab Malik admitted to JJ Hospital in Mumbai. Details awaited. pic.twitter.com/e3rj5JrcvQ
— The Times Of India (@timesofindia) February 25, 2022
गौरतलब है कि प्रवर्तन निदेशालय ने महाराष्ट्र सरकार में मंत्री और एनसीपी नेता नवाब मलिक की गिरफ्तारी के तुरंत बाद कहा था कि उन्होंने सॉलिडस इन्वेस्टमेंट प्राइवेट लिमिटेड के माध्यम से 300 करोड़ के प्लॉट महज कुछ लाख में खरीदी। यह जमीन डी-गैंग द्वार सताए गए मुनीरा प्लम्बर की थी। ईडी का आरोप है कि इस कंपनी का मालिकाना हक नवाब मलिक के परिवार के पास है। जांच एजेंसी ने यह भी कहा है कि इस कंपनी का नियंत्रण हसीना पारकर समेत डी-गैंग के सदस्यों के पास भी था।