एनसीबी ने टीवी अभिनेता गौरव दीक्षित को किया गिरफ्तार, घर से ड्रग्स और चरस बरामद

टेलीविजन एक्टर गौरव दीक्षित को नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो यानी एनसीबी ने शुक्रवार को गिरफ्तार किया है। गौरव को ड्रग्स के मामले में गिरफ्तार किया गया है। गौरव के घर से कुछ वक्त पहले नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की रेड में ‘एमडी’ ड्रग्स चरस और दूसरे ड्रग्स बरामद किए गए थे।

गौरव की गिरफ्तारी फ़िल्म कलाकार एजाज खान से पूछताछ के आधार पर हुई है।

टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार एससीबी की टीम ने इस साल अप्रैल में भी गौरव के घर छापेमारी की थी। रेड के दौरान गौरव के घर से एमडी, एमडीएमए और चरस बरामद होने की बात कही गई थी। रेड के दौरान गौरव घर पर मौजूद नहीं थे, एनसीबी को फ्लैट पर देखकर वो नीचे से ही भाग गए थे। एक अन्य रिपोर्ट के अनुसार, एनसीबी अधिकारी ने कहा कि अभिनेता को कोर्ट में पेश कर कस्टडी की मांग की जाएगी।

उनके काम की बात करे तो गौरव ने ‘हैप्पी भाग जाएगी’, ‘हैप्पी फिर भाग जाएगी’, ‘दहेक: ए रेस्टलेस माइंड’, ‘द मैजिक ऑफ सिनेमा’ और ‘गंगा के पार सैयां हमार’ जैसी फिल्मों में काम किया है। साथ ही गौरव ‘सीता और गीता’ जैसे टीवी शो में भी नजर आ चुके हैं। उन्हें फिल्मों में काम के लिए काफी संघर्ष करना पड़ा।

शुरुआत में जब गौरव का करियर कुछ खास नहीं चल रहा था तो वह 2-3 बार वापस अपने घर चले गए थे। उन्हें परिवार का पूरा सपोर्ट मिला। परिवार के कहने पर ही गौरव मुंबई वापस लौटे और काम करना शुरू किया।