दाऊद इब्राहिम से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में NCP नेता नवाब मलिक को ED ने किया गिरफ्तार

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के वरिष्ठ नेता और महाराष्ट्र अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री नवाब मलिक को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने मुंबई अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम और उसके सहयोगियों की गतिविधियों से जुड़ी मनी लॉन्ड्रिंग जांच के सिलसिले में गिरफ्तार किया है। ईडी के अधिकारियों ने 62 वर्षीय नवाब मलिक को साउथ मुंबई के बैलार्ड एस्टेट इलाके में एजेंसी के कार्यालय में पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया है।

ईडी के अधिकारियों से घिरे मलिक ने एजेंसी के कार्यालय से बाहर आने के बाद मुस्कुराते हुए कहा, “गिरफ्तार हो गया हूं, मगर डरूंगा नहीं। हम लड़ेंगे और जीतेंगे भी।” ईडी आर्थिक अपराध से लड़ने और देश में आर्थिक कानूनों को लागू करने के लिए जिम्मेदार है।

इससे पहले आज सुबह, मलिक प्रवर्तन निदेशालय के कार्यालय पहुंचे और एजेंसी ने प्रिवेंशन ऑफ़ मनी लॉन्डरिंग एक्ट (PMLA) के तहत उनका बयान दर्ज किया है। हालांकि शिवसेना प्रवक्ता और सांसद संजय राउत ने संवाददाताओं से कहा कि ईडी ने मलिक को उनके घर से उठा लिया। शिवसेना, राकांपा और कांग्रेस महा विकास अघाड़ी के संघटक हैं। इसका नेतृत्व शिवसेना सुप्रीमो उद्धव ठाकरे कर रहे हैं।

मलिक महाराष्ट्र के दूसरे मंत्री हैं जिन्हें ईडी ने एक साल के अंदर गिरफ्तार किया है। पिछले वर्ष, ईडी ने मनी लॉन्ड्रिंग के एक मामले में अनिल देशमुख को गिरफ्तार किया था। राकांपा नेता अनिल देशमुख को उद्धव के मंत्रिमंडल से इस्तीफा देना पड़ा। उनके पास गृह विभाग था।