नेपाल के प्रधानमंत्री का बड़बोलापन- कहा योग की उत्पत्ति भारत में नहीं नेपाल में हुई, तब भारत का नहीं था कोई अस्तित्व

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर भारत के पड़ोसी देश नेपाल के प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली का एक बार फिर बड़बोलापन देखने को मिला है। उन्होंने योग की उत्पत्ति को लेकर एक बड़ा दावा किया है। पीएम केपी शर्मा ओली ने कहा है कि योग की उत्पत्ति वास्तव में नेपाल में हुई थी, भारत में नहीं।

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर बालूवतार में अपने आवास पर एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पीएम ओली ने कहा, ‘’जब योग अस्तित्व में आया, उस समय भारत का कोई अस्तित्व नहीं था। भारत गुटों में बंट गया था।” उन्होंने कहा, ‘’उस समय भारत एक महाद्वीप या उपमहाद्वीप की तरह था।’’

इतना ही नहीं समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार कार्यक्रम में पीएम ओली ने भारतीय विशेषज्ञों पर इसके बारे में तथ्य छिपाने का आरोप भी लगाया।

भारतीय दूतावास ने आयोजित किया विशेष कार्यक्रम

उधर, नेपाल में भारतीय दूतावास ने सोमवार को सातवें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर डिजिटल माध्यम से एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया। इस कार्यक्रम का आयोजन भारत की आजादी के 75 सालों के जश्न ‘आज़ादी का अमृत महोत्सव’ के हिस्से के तौर पर किया गया। बता दें कि आगामी 15 अगस्त को भारत की आज़ादी का 75 साल पूरे हो जाएंगे।

दूतावास ने एक बयान में बताया कि कोविड-19 के बीच आयोजित इस कार्यक्रम की थीम ‘घर घर में योग’ का मकसद लोगों को योग के जरिए स्वास्थ्य रखना और योग के प्रोत्साहित करना था। इस आयोजन को पूरे नेपाल में लोगों ने व्यापक रूप से देखा।