NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
धूम मचाने के लिए तैयार हैं नेहा कक्कड़, टोनी कक्कड़ और यो-यो हनी सिंह, लेकर आ रहे हैं ‘कांटा लगा’ पार्टी एंथम

देसी म्यूजिक फैक्टरी सबसे बड़ा कोलैबोरेशन करने जा रहा है, जिसमें नेहा कक्कड़, टोनी कक्कड़ और यो यो हनी सिंह नज़र आएंगे। यह तीनो कलाकार ‘कांटा लगा’ गाना लेकर आ रहे है जो इस साल का पार्टी एंथम गाना बन सकता है। तीनो बड़े कलाकार फिर से एक ही प्लेटफार्म पर साथ गाना गाएँगे।

इसकी घोषणा देसी म्यूजिक फैक्ट्री ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर गाने का पोस्टर रिलीज किया है। इस पोस्टर मे फ़िलहाल गाने के बारे में बतया है जिसमे केवल नाम ही नज़र आ रहे है। इस वीडियो के शीर्षक में देसी म्यूजिक फैक्ट्री ने लिखा- Get ready for the biggest collab of the year ! COMING SOON ❤️?

https://www.instagram.com/p/CS_unLyHtZL/?utm_source=ig_web_copy_link

देसी म्यूजिक फैक्ट्री के सीईओ अंशुल गर्ग ने इस बारे में बात करते हुए एनडीटीवी को बताया हैं, “हमें यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि तीन सबसे पसंदीदा हिटमेकर्स कांटा लगा गाने के लिए एक साथ आ रहे हैं। यह समय पहले से कहीं अधिक अनिश्चित हैं, हम चाहेंगे कि हमारा संगीत श्रोताओं के लिए एक स्वागत योग्य अवसर हो। हम इस गाने के ज़रिए स्वतंत्र संगीत परिदृश्य में धूम मचाने की उम्मीद करते हैं।”

बता दें, इन तीनों ने पहले भी साथ में मिलकर कई हिट गाने दिए हैं।

लोग इस गाने का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे है। इस गाने को लेकर लोग एक्सिस्टेंड है। उन्हें इस गाने से काफी उमीदे है।