Nepal Airplane Crash: प्लेन क्रैश में 4 भारतीयों सहित सभी 22 लोगों की मौत, 16 शव मिले

नेपाल में विमानन कंपनी ‘तारा एअर’ के पर्वतीय मुस्तांग जिले में दुर्घटनाग्रस्त हुए विमान के मलबे से बचाव कर्मियों ने 16 शव निकाले हैं. मीडिया की एक खबर में यह जानकारी दी गई है. बताया जा रहा है कि पहाड़ पर क्षत-विक्षत शव मिले हैं.

नेपाल की मीडिया की मानें तो नेपाल में विमानन कंपनी ‘तारा एअर’ के दुर्घटनाग्रस्त विमान में सवार कोई भी व्यक्ति अभी तक जीवित नहीं मिला, शव निकालने शुरू किये गये.

तारा एयरलाइंस के प्रवक्ता के अनुसार रविवार को सुबह पर्यटन शहर पोखरा से उड़ान भरने के कुछ ही मिनट बाद विमान हिमालयी क्षेत्र में दुर्घटनाग्रस्त हो गया था.

सीएएएन ने बताया कि मुस्तांग जिले के थसांग-2 में 14,500 फुट की ऊंचाई पर विमान दुर्घटनाग्रस्त हुआ था।

नेपाली सेना ने विमान के लापता होने के बाद तलाशी अभियान की शुरुआत की, मगर बर्फबारी की वजह से अभियान को रोकना पड़ा. मौसम में सुधार के बाद फिर से सेना ने अपना अभियान चलाया