नेपाल के नए प्रधानमंत्री ने देउबा ने संसद में जीता विश्वासमत, प्रधानमंत्री मोदी ने बधाई दी : जाने पीएम मोदी ने और क्या कहा

संसद में आज नेपाल के नए प्रधानमंत्री शेरबहादुर देउबा ने विश्वासमत जीत लिया है। नेपाली संसद 275 सदस्यों की है और विश्वासमत जीतने के लिए 146 वोटों की आवश्यकता होती है। लेकिन संसद में आज हुए विश्वासमत की वोटिंग में देउबा के पक्ष में 163 वोट पड़े। देबुआ के प्रधानमंत्री बनने के बाद भारत और नेपाल के रिश्ते सुधरने का कयास भी लगाए जा रहे हैं क्योंकि उन्हें भारत के पक्षधर माना जाता है।

गौरतलब है कि हाल ही में नेपाल की राष्ट्रपति विद्या देवी भंडारी ने संसद भंग कर दिया था। क्योंकि पूर्व प्रधानमंत्री ने विश्वासमत हार गए थे और अल्पमत में सरकार चला रहे थे। राष्ट्रपति ने किसी अन्य पार्टी के नेता को सरकार बनाने के लिए भी नहीं कहा था। बाद में वहां के सुप्रीम कोर्ट ने हस्तक्षेप करते हुए राष्ट्रपति से कहा था कि एक बार फिर दोनों पार्टियों से इस सरकार बनाने के लिए कहें, जिसमें नेपाली कांग्रेस के देउबा ने बहुमत हासिल की।

पूर्व प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली के इस्तीफे के बाद शेरबहादुर देउबा ने प्रधानमंत्री का पद 13 जुलाई 2021 को संभाला। वहीं ओली नेता प्रतिपक्ष बने।

देउबा के प्रधानमंत्री बनने पर भारत के प्रधानमंत्री मोदी ने भी ट्वीट करके बधाई दी उन्होंने कहा कि “आपको सफल कार्यकाल के लिए शुभकामनाएं। मैं सभी क्षेत्रों में अपनी अनूठी साझेदारी को और बढ़ाने के लिए, आपके साथ काम करने और लोगों से लोगों के बीच हमारे गहरे संबंधों को मजबूत करने के लिए तत्पर हूं।”