कभी भी दूसरे की ये चीजें न करें इस्तेमाल, जीवन पर पड़ेगा बुरा असर
अक्सर लोगों में ये आदतें देखी जाती है कि अगर उनके पास कोई चीज नहीं होती है तो वो तुरंत ही दूसरे से मांग लेते हैं। लेकिन क्या आप जानते है कि ऐसा करने से आपके जीवन पर बुरा असर पड़ सकता है? जी हां, यदि आप भी ऐसी ही आदतों के गिरफ्त में हैं तो सावधान हो जाए। ऐसा इसलिए क्योंकि यह आपको किसी बड़ी मुसीबत में डाल सकती हैं। दरअसल, वास्तु की माने तो दूसरे से मांगी गई चीजों के माध्यम से नकारात्मक ऊर्जा आपके अंदर चली जाती है। चीज लेने के बाद तो आपको लाभ दिखता है, लेकिन कुछ समय बाद आपको कई तरह की परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। ऐसे में आइए वास्तु के मुताबिक जानते हैं उन चीजों के बारे में जिन्हें कभी भी किसी से उधार नहीं लेना चाहिए।
घड़ी
वास्तु की मानें तो कभी भी किसी से घड़ी उधार लेकर नहीं पहननी चाहिए। ऐसा इसलिए क्योंकि, इंसान का जीवन उसके समय से जुड़ा होता है। ऐसे में यदि किसी का बुरा असर चल रहा है और आपने उससे घड़ी पहन ली तो वह बुरा समय आपके जीवन के साथ जुड़ जाएगा। इसलिए ऐसा न करें।
कपड़े
वास्तु की माने तो भूलकर भी दूसरे व्यक्ति के कपड़े नहीं पहनना चाहिए। ऐसा करने से आपको नकारात्मक ऊर्जा के साथ उस व्यक्ति की शरीर में मौजूद बैक्टीरिया भी मिल सकते हैं।
पेन
वास्तु के मुताबिक, किसी से भी पेन नहीं मांगना चाहिए। ऐसा करने आपको आर्थिक नुकसान का सामना करना पड़ सकता है। इसके साथ ही करियर पर भी बुरा असर पड़ेगा।