NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
महिला विश्व कप में खूब वायरल हो रहा नया बेबी सेलिब्रेशन, देखे वीडियो

आईसीसी महिला विश्व कप 2022 में वेस्टइंडीज की एफी फ्लेचर ने बांग्लादेश के खिलाफ विकेट लेने के बाद एक नए तरीके का बेबी सेलिब्रेशन किया, सोशल मीडिया पर जिसका वीडियो खूब वायरल हो रहा है। इस महिला विश्व कप में अलग-अलग देशों की ऐसी खिलाड़ी भी भाग ले रही हैं, जो हाल में ही मां बनी हैं। हाल ही में एक मैच के दौरान पाकिस्तान की कप्तान बिसमाह महरूफ ने क्रिस गेल की तरह शानदार पारी खेलने के बाद बेबी सेलिब्रेशन किया था, मगर वेस्टइंडीज की फ्लेचर ने बिलकुल अलग तरह से बेबी सेलिब्रेशन किया, जिसका वीडियो खूब वायरल हो रहा है।

https://www.instagram.com/reel/CbOtst2F7FW/?utm_source=ig_embed&ig_rid=e437e126-0bcb-43a6-bc57-b78e4924c940

एफी फ्लेचर का सात महीने का बेटा है। बांग्लादेश के खिलाफ उन्होंने 10 ओवर में 29 रन देकर तीन विकेट लिए, जिसमें उन्होंने लगातार दो गेंद पर दो विकेट लिए। फ्लेचर ने रुमाना अहमद, फरगना हक और रितु मोनी का विकेट लिया।

https://www.instagram.com/reel/CbOt5GvF-hN/?utm_source=ig_embed&ig_rid=bf1f357b-ce28-4ac7-a2de-33e11593b455

विकेट लेते ही उन्होंने इशारा करते हुए फोन मिलाया और वीडियो कॉल की तरह बात करते हुए हाथ को देखकर Hi Baby! कहा। उनका सेलिब्रेशन का यह तरीका फैन्स को तो पसंद आया ही, कमेंटेटर्स ने भी इसकी खूब तारीफ की। रोमांचक मुकाबले में वेस्टइंडीज के खिलाफ बांग्लादेश को चार रनों से हार का सामना करना पड़ा।