गुजरात के नये मुख्यमंत्री का आज हो सकता है ऐलान ,भारतीय जनता पार्टी ने भेजे हैं दो सेंट्रल ऑब्जर्वर

आज गुजरात के नए मुख्यमंत्री के नाम का ऐलान हो सकता है। बीजेपी के केंद्रीय ऑब्जर्वर के तौर पर कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर और पार्टी के महामंत्री तरून चुघ गुजरात पहुंच गये हैं। इन नेताओं के समक्ष विधायक दल की बैठक में सीएम के नाम पर सहमति बन सकती है। इससे पहले केंद्रीय ऑब्जर्वर के तौर पर नरेंद्र सिंह तोमर के साथ संसदीय कार्यमंत्री प्रहलाद जोशी को अहमदाबाद पहुंचना था।

बता दे कि मुख्यमंत्री पद से विजय रुपाणी के अचानक इस्तीफे के बाद गुजरात में सियासत तेज हो गई है। अगले साल के आखिर में विधानसभा चुनाव होने हैं। ऐसे में बीजेपी किस को राज्य की कमान सौंपेगी, इस पर सबकी नजर टिकी हुई है। इसी सिलसिले में आज बीजेपी विधायक दल की बैठक भी बुलाई गई है।

रुपाणी ने कहा, ‘पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में गुजरात का अगला चुनाव लड़ा जाएगा। बीजेपी में जिम्मेदारियां बदलती रहती हैं और पांच साल तक राज्य की कमान सौंपने के लिए पार्टी को मैं धन्यवाद देता हूं।

नए सीएम के लिए कई नाम सामने आ रहे है। डिप्टी सीएम नितिन पटेल, केंद्रीय मंत्री मनसुख मांडविया, पुरुषोत्तम रुपाला के अलावा गुजरात बीजेपी के अध्यक्ष सीआर पाटिल के नाम भी आगे हैं। हालांकि पाटिल ने कल कहा था कि वो इस रेस में नहीं है। दरअसल पिछली बार गुजरात में पार्टी को पाटीदार समुदाय की नाराजगी झेलनी पड़ी थी। माना जा रहा है कि इस बार पाटीदार समुदाय के बड़े नेता को चुना जा सकता है।