NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
सचिन वाजे और मनसुख हिरेन के बीच हुई थी 10 मिनट की मुलाक़ात, एंटीलिया केस में नए  खुलासे से सब हैरान

भारत के सबसे आमिर उद्योगपति के घर एंटीलिया के बाहर मिले विस्फोटक के मामले में रोज नए और चौका देने वाले खुलासे हो रहे हैं। मामले की जांच कर रही NIA और ATS को 17 फरवरी का सीसीटीवी फुटेज हाथ लगा है जिसमें मनसुख हिरेन और सचिन वाजे एक साथ दिखाई दे रहे हैं।

दोनों के बीच करीब 10 मिनट की ये मुलाक़ात मुम्बई के फोर्ट इलाके में मर्सिडीज में हुई थी। सबसे बड़ी बात ये हैं कि मनसुख हिरेन का वो बयान खुद सचिन वाजे ने लिया था। लेकिन उस पुरे बयान में उन्होंने इस मुलाक़ात का जिक्र नहीं किया।

25 फरवरी को वही स्कोर्पियो कार मुकेश अंबानी के घर के पास पार्क मिली थी और उसमें धमकी भरे पत्र के साथ जिलेटीन भी मिला था. ATS आज अदालत के सामने अब तक मिले सबूतों को रख सचिन वाजे का प्रोडक्शन वारंट मांग सकती है।

फिलहाल सचिन वाजे NIA की कस्टडी में है इसलिए NIA की कस्टडी खत्म होने के बाद ही ATS को वाजे की कस्टडी मिल सकती है। खास बात है कि ठाणे की अदालत ने इसके पहले सुनवाई के दौरान मनसुख की हत्या को संगीन मामला बताते हुए कस्टोडियल इंटेरोगेशन की जरूरत बताते हुए वाजे को इंटरिम प्रोटेक्शन देने से इनकार कर दिया था। उसके दूसरे दिन ही NIA ने वाजे को गिरफ्तार कर लिया था।


इन फोन्स में बंद हो जाएगा व्हाट्सएप्प, बैकअप में रख ले जरुरी मैसेज


Subscribe to our channels on- Facebook & Twitter & LinkedIn & WhatsApp