विदेश यात्रा करके भारत आने वालों के लिए जारी हुई नई गाइडलाइंस
विदेश यात्रा करके लौटने वाले लोगों के लिए आज से नया कानून लागू होने जा रहा है। यात्रा शुरू करने से पहले स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की गाइडलाइन जरूर पढ़ें-
आपको बता दें कि कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को मद्देनजर रखते हुए स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने कुछ गाइडलाइंस जारी की है।
इसी के साथ यह गाइडलाइंस 22 फरवरी रात 11.59 बजे से लागू कर दी जाएगी और अगले आदेश आने तक जारी रहेंगी।
विदेश यात्रा से वापस आने वालों के लिए जारी हुए नए नियम-
* विदेश से आने वाले सभी यात्रियों को कोविड-19 के लिए खुद घोषणा प्रमाण पत्र यात्रा के निर्धारित हुए समय से पहले ऑनलाइन एयर सुविधा पर भरना होगा।
* यात्रियों को नई दिल्ली एयरपोर्ट के ऑनलाइन पोर्टल पर डिक्लेरेशन फॉर्म के साथ प्रमाणिक RT-पीसीआर का नेगेटिव कोविड-19 रिपोर्ट अपलोड करना होगा। यह कोरोनावायरस जांच की रिपोर्ट हवाई यात्रा के निर्धारित समय से 72 घंटे पहले की होनी चाहिए।
* बिना किसी लक्षण वाले यात्रियों को ही थर्मल स्क्रीनिंग के बाद उड़ान भरने की इजाजत दी जाएगी।
* परिवार में किसी की मृत्यु के वक्त नेगेटिव रिपोर्ट के बिना भारत पहुंचने पर मुसाफिरों को इजाजत दी जाएगी।
* इसी के साथ छूट हासिल के लिए यात्रियों को ऑनलाइन पोर्टल पर यात्रा से 72 घंटे पहले आवेदन करना अनिवार्य है।
* जो लोग समुद्री मार्ग से यात्रा करेंगे उन पर भी यह कानून लागू है लेकिन वह ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन का लाभ नहीं उठा सकेंगे।
यूरोप और मिडिल इससे आने वाले सभी यात्रियों का एयरपोर्ट में सैंपल लिया जाएगा। अगर उनकी रिपोर्ट नेगेटिव आती है तो उन्हें 14 दिन के लिए करंट टाइम में रहने की सलाह दी जाएगी और अगर रिपोर्ट पॉजिटिव आती है तो उन्हें हेल्थ प्रोटोकॉल के तहत इलाज से गुजरना होगा।
ब्रिटेन ब्राजील दक्षिण अफ्रीका से पहुंचने वाले यात्रियों को कंपनी की तरफ से विमान में ही अलग करना होगा। और ब्रिटेन यूरोप या दक्षिण एशिया से पहुंचने वाले लोगों को खुद के खर्च से ही मॉलिक्यूलर जांच कराना जरूरी है।
* यात्रा शुरू करने से पहले यात्रियों को आरोग्य सेतु एप डाउनलोड करने की सलाह भी दी जाती है।
* एयरपोर्ट से बाहर निकलने से पहले यात्रियों को अपना सैंपल निर्धारित क्षेत्र में जमा करना होगा।
* हवाई जहाज में यात्रा के दौरान यात्रियों को शारीरिक दूरी बनाए रखना अनिवार्य है।
Written by Kanchan Goyal
ये भी पढ़ें : महाराष्ट्र में फिर बढ़ा कोरोना ग्राफ, 2 शहरों में लगा एक सप्ताह लॉकडाउन