गुजरात में नए मंत्रियों को आज दिलाई जाएगी शपथ, बढ़ाई जा सकती है महिलाओं की संख्या
गुजरात में आज यानि बुधवार को दोपहर 4.20 बजे कैबिनेट मंत्रियों का शपथ ग्रहण होगा। नए मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल कुछ वरिष्ठ मंत्रियों को भी शामिल कर सकते है। इसके साथ ही कैबिनेट में महिलाओं की संख्या भी बढ़ाई जा सकती है। बताया जा रहा है कि विजय रुपाणी सरकार में शामिल रहे 11 कैबिनेट मंत्रियों में से सिर्फ दिलीप ठाकोर, गणपत वसावा और जयेश राडाडिया को ही नए मंत्रिमंडल में शामिल किए जाने की उम्मीद है।
भाजपा ने सभी विधायकों को गांधीनगर के राजभवन में मौजूद रहने के आदेश दिए हैं। लेकिन शपथ ग्रहण को लेकर प्रोटोकॉल विभाग से अभी तक कोई सूचना नहीं मिली है।
भाजपा के एक नेता के अनुसार भूपेंद्र पटेल नए मुख्यमंत्री हैं, इसलिए उनकी टीम में भी नए सदस्य होंगे। पहले कहा जा रहा था कि उनकी कैबिनेट में कुछ वरिष्ठ मंत्री होंगे, लेकिन अब ऐसा नहीं लग रहा। जाति और क्षेत्र के समीकरणों को भी ध्यान में रखा जाएगा। कैबिनेट में 22 या 25 सदस्यों की बजाय 27 सदस्यों का पूरा मंत्रिमंडल बनाने की उम्मीद है।
जिन विधायकों को मंत्री बनाया जा सकता है उनकी सूची इस प्रकार है ;-
?निमाबेन आचार्य- भुज
?जगदीश पटेल- अमराईवाड़ी
?शशिकांत पंड्या- दीसा
?ऋषिकेश पटेल- विसनगर
?गजेंद्र सिंह परमार-प्रांतिज
?गोविंद पटेल- राजकोट
?आरसी मकवाना- महुवा
?जीतू वरानी- भावनगर
?पंकज देसाई- नडियाड
?कुबेर डिंडोर- संतरामपुर
?केतन इनामदार- सावली
?मनीषा वकील- वडोदरा
?दुष्यंत पटेल- भरूच
?संगीता पाटिल- सूरत
?नरेश पटेल- गणदेवी
?कनुभाई देसाई- पारदी