NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
बाहुबली अतीक के भाई की जमानत में नया मोड़, जज ने सुनवाई से खुद को किया अलग

पूर्व सांसद बाहुबली नेता अतीक अहमद के भाई अशरफ उर्फ खालिद अजीम की जमानत अर्जी की सुनवाई से इलाहाबाद हाईकोर्ट के न्यायमूर्ति राजीव गुप्ता ने खुद को अलग कर लिया है। इस वजह से अर्जी की सुनवाई टल गई है। अन्य पीठ नामित करने के लिए कोर्ट ने फ़ाइल मुख्य न्यायाधीश को भेज दी है। साथ ही अर्जी पर सुनवाई करने के लिए 23 मार्च की तारीख को तय किया है।

अशरफ के खिलाफ बसपा विधायक राजू पाल की हत्या समेत अनेको आपराधिक मामले दर्ज हैं। जिनमें उसे जेल भेज दिया गया है। इन्हीं में से एक मामले में यह जमानत अर्जी दाखिल की गई है।

पूर्व विधायक खालिद अजीम पर बसपा विधायक राजू पाल की हत्या सहित दर्जनों केस चल रहे हैं। साल 2005 में बसपा विधायक की शहर के धूमंगज इलाके में दिनदहाड़े गोलियों से भूनकर हत्या कर दी गई थी। मामले में मुख्य आरोपी अशरफ को ही बनाया गया था। अशरफ कोर्ट से वारंट के बाद फरार हो गया था।

2 जुलाई 2020 में पुलिस ने अशरफ को गिरफ्तार किया था। गिरफ्तारी के वक्त अशरफ पर 1 लाख का इनाम घोषित किया गया था। इसी मामले में अशरफ की ओर से जमानत अर्जी दाखिल की गई है। अब मामले की अगली सुनवाई 23 मार्च को होगी।