इज़राइल में पाया गया कोरोना का नया वेरिएंट, जाने क्या है इसके लक्षण?
पिछले 2 वर्षो से पूरी दुनिया कोरोना महामारी से जूझ रही है। कोरोना के नए वैरिएंट्स ने कई लोगो की जान ले ली है। दुनियाभर में ओमिक्रोन के मामले कम हो गए हैं मगर इसी बीच इजरायल ने दावा किया है कि उनके देश में कोरोना के एक नए वेरिएंट से लोग संक्रमति हो रहे हैं। बुधवार को देश के स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि दूसरे देश से इजरायल आए दो यात्री कोरोना के नए वेरिएंट से संक्रमति पाए गए। हालांकि अब तक WHO ने इसपर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है।
रिपोर्ट्स के अनुसार यह नया स्ट्रेन ओमिक्रोन के दो सब वेरिएंट का मिलाजुला रूप है। यह वेरिएंट बीए 1 और बीए 2 से मिलकर बना है। अपने बयान में स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि यह नया वेरिएंट दुनियाभर में अभी वैज्ञानिकों के लिए अनजान है।
#Israel has discovered a new variant of #Covid-19 – a combined variety of the #Omicron sub-variants BA.1 and BA.2 – its Ministry of Health said in a statement on Wednesday.
Here's what we know so far:https://t.co/TUHkePz9zu
— The Indian Express (@IndianExpress) March 17, 2022
क्या हैं इस नए वेरिएंट से संक्रमण के लक्षण?
इस वेरिएंट से संक्रमित होने वाले लोगों को हल्का फीवर आता है। इसके अलावा सिर में दर्द होता है। इस वेरिएंट से संक्रित होने पर किसी प्रकार के खास ट्रीटमेंट की जरूरत नहीं पड़ती है।