न्यूजीलैंड ने जीता वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का खिताब
आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला भारत और न्यूजीलैंड के बीच साउथम्पटन के एजिस बाउल मैदान पर खेला गया।
न्यूजीलैंड की टीम ने भारत को हराकर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का खिताब जीत लिया है।
न्यूजीलैंड के सामने टीम इंडिया ने जीत के लिए 139 रनों का लक्ष्य रखा था। इस लक्ष्य को कीवी टीम ने अपनी दूसरी पारी में दो विकेट खोकर हासिल कर लिया।
न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन 52 और रॉस टेलर 47 रन बनाकर नॉटआउट रहे। भारत की दूसरी पारी 170 रनों पर सिमट गई। भारत की तरफ से ऋषभ पंत ने सर्वाधिक 41 रन बनाए।
न्यूजीलैंड की तरफ से भारत की दूसरी पारी में टिम साउदी ने 4 और ट्रेंट बोल्ट ने तीन विकेट लिए। न्यूजीलैंड ने पहली पारी में 249 रन बनाए थे। वहीं भारत की पहली पारी को कीवी टीम ने 217 रन पर समेट दिया था। काइल जेमीसन ने 5 विकेट लिए थे।