सीवर के पानी से लोगों का जीना दुश्वार, हज़ारों लोग घरों में कैद- स्थानीय लोगों ने निकाला समाधान

गाज़ियाबाद के इंदिरापुरम, जिसे शहर के सबसे पॉस इलाकों में से एक माना जाता है, लेकिन हैरत की बात यह है क़ि यहाँ आए दिन स्थानीय लोगों को जल – जमाव का सामना करना पड़ रहा है, वो भी बिना बरसात के। ताजा मामला है इंदिरापुरम के ‘न्याय खंड’ एक जय दुर्गा सोसाइटी का है। यहां पर पिछले एक महीने से सीवर के ओवरफ्लो जाने से यहाँ के लोगों का जीना मुहाल हो गया है। सीवर का गन्दा पानी लोगों के घरों में प्रवेश कर रहा है, लोग अपने घरों में कैद रहने के लिए मजबूर हो चुके हैं। बता दे कि इस इलाके में लगभग 5 हज़ार लोग रहते हैं।

स्थानीय निवासियों ने हमसे बात करते हुए बताया कि ये समस्याएं पिछले 1 महीने से हैं, समस्या अधिक बढ़ जाने के बाद हमने इसको लेकर प्रयास भी किया, कई लोकल मीडिया ने इसे कवर भी किया, यही नहीं बल्कि स्थानीय निवासियों ने इस समस्या की शिकायत गाज़ियाबाद डेवलपमेंट ऑथोरिटी से और निगम पार्षद मीना भंडारी से भी की।

लेकिन अब तक प्रशासन और किसी भी जनप्रतिनिधि की तरफ से समस्या के समाधान के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया।

चंदा जमा कर, करवा रहे काम

जब स्थानीय निवासियों ने प्रशासन की ढिलाई देखी तब उन्होंने अपनी ओर से इस समस्या का समाधान करने का सोचा। स्थानीय निवासी आपस में चंदा इक्कठा करके गली की सड़क को ऊँचा करने का काम कर रहे हैं, ताकि इस समस्या से निजात पाया जा सके।

जय दुर्गा सोसाइटी के स्थानीय निवासी विकास पांडेय ने हमें बताया कि अब तक उन लोगों ने 50,000 से अधिक की राशि जमा कर ली है और मौजूदा स्थान पर काम शुरू कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि इस काम में इलाके के कई लोग उनका साथ दे रहे हैं। इन लोगों में विक्रम सिंह, मुकेश मिश्रा, प्रदीप पांडेय, मनवीर नेगी आदि प्रमुख हैं।