NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
निया शर्मा के नए गाने ‘दो घूंट’ से चढ़ा फैंस पर नशा, अभिनेत्री ने खूब दिखाई कातिल अदाएं

टीवी अभिनेत्री निया शर्मा अपनी अदाओ से महशूर है। सोशल मीडिया पर भी अपनी तस्वीरें और वीडियो शेयर करती रहती है। प्रशंसक इनके जलवे से निया को पसंद करते है। हालही में निया शर्मा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से एक वीडियो शेयर किया है, जिससे हंगामा ही मच गया। लोगो को इनका यह वीडियो काफी पसंद आ रहा है। उन्होंने अपन नए गाने का वीडियो प्रशंसकों के साथ शेयर किया है।

https://www.instagram.com/reel/CTerlzPIQ67/?utm_source=ig_web_copy_link

इनके नए गाने का नाम ‘दो घूंट मुझे भी पिला दे’ रिलीज हो गया है। वह रिलीज होते ही इंटरनेट पर धमाल मचा रहा है। निया ने इस गाने के लिए जिस आउटफिट का इस्तेमाल किया है, वो गजब का है।

निया शर्मा का ये गाना यूट्यूब पर रिलीज किया गया है। इस गाने को सारेगामा म्यूजिक ने पेश किया है और श्रुति राणे ने गाया है। वहीं इसे रीकम्पोज किया है। विप्लव राजदेव ने और निया शर्मा ने गाने में परफॉर्म किया है। इस गाने के ऑरिजनल लिरिक्स आंनद बक्शी द्वारा लिखें गए हैं। रिलीज होते ही इस गाने ने धमाका कर दिया है।

साथ ही निया शर्मा ने कुछ तस्वीरें भी शेयर की है जिसमे वे बेहद खूबसूरत लग रही है। प्रशंसक निया की तारीफ़ करने से खुद को नहीं रोक पा रहे है।

https://www.instagram.com/p/CTboUaAoZGf/?utm_source=ig_web_copy_link

इस वीडियो को अब तक 2 लाख से ज्यादा लाइक्स मिल चुके है वहीं उनकी तस्वीरों को 3 लाख से ज्यादा लाइक्स मिल चुके है। प्रशंसक इमोजी से रियेक्ट कर रहे है।

बता दें, निया शर्मा ने शूटिंग के पीछे की एक वीडियो भी प्रशंसकों के लिए शेयर की है। जिसको भी 2 लाख से ज्यादा लाइक्स मिल चुके है।

निया ‘बिग बॉस ओटीटी’ में बतौर गेस्ट भी नजर आई थीं। उनकी एंट्री ने खूब लाइमलाइट लूटी थी।