महाराष्ट्र के अमरावती में केमिस्ट की हत्या की जांच करेगी एनआईए, संगठनों और अंतरराष्ट्रीय संबंधों की साजिश का पता लगाएगी
महाराष्ट्र के अमरावती में केमिस्ट उमेश कोल्हे की हत्या की जांच गृह मंत्रालय ने NIA को सौंप दी है.
अमरावती पुलिस ने कहा है कि केमिस्ट उमेश कोल्हे की हत्या नूपुर शर्मा के समर्थन में पोस्ट करने पर हुई है.
गृह मंत्रालय के एक प्रवक्ता ने ट्वीट किया कि कोल्हे की “बर्बर हत्या” से संबंधित मामले की जांच राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) को सौंप दी गई है.
कोल्हे की हत्या एक हफ्ते पहले हुई थी जब राजस्थान के उदयपुर में दो लोगों ने एक दर्जी की हत्या कर दी थी और ऑनलाइन वीडियो पोस्ट करते हुए कहा था कि वे इस्लाम के अपमान का बदला ले रहे थे.
अपनी हत्या से कुछ दिन पहले, उदयपुर के दर्जी ने स्थानीय पुलिस को बताया था कि उसे अपने खाते से साझा किए गए एक सोशल मीडिया पोस्ट पर धमकी मिली थी, जो जाहिर तौर पर पैगंबर मोहम्मद पर भाजपा नेता शर्मा की टिप्पणी का “समर्थन” कर रहा था.
एनआईए उदयपुर के दर्जी कन्हैया लाल की हत्या की भी जांच कर रही है.