निक कॉम्प्टन ने कोहली को बताया सबसे ज्यादा गाली देने वाला शख्स, फैंस ने लगाई क्लास तो डिलीट किया ट्वीट, जानिए क्या है पूरा मामला

भारत और इंग्लैंड के बीच खेले गये दूसरे टेस्ट मैच में दोनों टीमों के खिलाड़ियों के बीच कई बार तकरार हुई थी। कभी विराट और एंडरसन तो वहीं कभी बटलर और सिराज को एक दूसरे से उलझते देखा गया।

इंग्लैंड की लॉर्ड्स टेस्ट में मिली हार के बाद से ही इंग्लिश मीडिया और उसके पूर्व क्रिकेटर द्वारा कई अटपटे बयान सामने आए है।

और अब पूर्व क्रिकेटर निक कॉम्प्टन ने भारतीय कप्तान विराट कोहली को लेकर टिप्पणी किया। निक कॉम्प्टन ने ने कोहली को अभद्र भाषा का इस्तेमाल करने वाला क्रिकेटर करार दिया है।

निक कॉम्प्टन ने ट्वीट करते हुए लिखा था कि क्या कोहली सबसे अभद्र भाषा का इस्तेमाल करने वाले शख्स नहीं हैं? मैं साल 2012 को कभी भी नहीं भूलूंगा, जब मुझ पर गालियों की बोछार की गयी। इस बर्ताव ने मुझे बहुत ही ज्यादा हैरान कर दिया।

साथ ही निक कॉम्प्टन ने कोहली की तुलना सचिन तेंदुलकर, केन विलियमसन और जो रूट जैसे खिलाड़ियों से की थी। निक ने लिखा था कि यह बताता है कि रूट, सचिन तेंदुलकर और केन विलियम्सन कितने शांत स्वभाव और जमीन से जुड़े खिलाड़ी हैं।

हालांकि भारतीय फैंस द्वारा ट्रोल होने पर निक कॉम्प्टन ने अपना ट्वीट ही डिलीट कर दिया।

बता दें कि लॉर्ड्स में खेले गए दूसरे टेस्ट के दौरान कई मौकों पर दोनों टीमों के खिलाड़ियों ने तीखे शब्दों से एक दूसरे पर वार किया था। जब जसप्रीत बुमराह बल्लेबाजी के लिए आए तब तो इंग्लिश खिलाडियों ने उन पर जमकर शब्दों के बाण चलाए। यहां तक की अंग्रेज दर्शकों ने भारतीय फील्डर केएल राहुल के ऊपर बोतल के ढक्कन फेंककर शर्मनाक हरकत की थी।