NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
उत्तर प्रदेश में नाईट कर्फ्यू खत्म, घटते कोरोना के बीच योगी सरकार का बड़ा फैसला

उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने कोरोना के घटते मामलों को देखते हुए नाइट कर्फ्यू को लेकर बड़ा फैसला लिया है। कोराना कम होने की वजह से राज्य सरकार ने पहले लगाई गई पाबंदियों को हटाना शुरू कर दिया है। इस पर योगी सरकार ने नाइट कर्फ्यू खत्म करने का फैसला लिया है। बता दें कि, नाइट कर्फ्यू हटाए जाने का फैसला आज रात से ही लागू हो जाएगा। इस संबंध में यूपी के अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी ने आदेश जारी कर दिया है।

उत्तर प्रदेश में नाइट कर्फ्यू हटाए जाने से व्यापारी के साथ-साथ सभी लोग काफी खुश दिखाई दे रहे हैं। वहीं मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र ने यूपी के सभी ऑफिसों को पूरी क्षमता के साथ खोलने के निर्देश भी जारी कर दिए हैं। उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि कोरोना संक्रमण की दरों में कमी होने के कारण नाइट कर्फ्यू हटाने का निर्णय लिया गया है। आदेश में यह भी कहा गया है कोरोना को लेकर सावधानी बरतने की अभी भी जरूरत है। मास्क और सैनिटाइजर का इस्तेमाल करें।

इसके साथ ही सभी सामाजिक, खेल गतिविधियां, मनोरंजन, विवाह समारोह, सांस्कृतिक समारोह आदि पर लगे प्रतिबंधों को हटाते हुए पूर्ण क्षमता के साथ व्यक्तियों के शामिल होने की अनुमति प्रदान की गई है। हालांकि, इस दौरान कोविड प्रोटोकॉल का पूरी तरह पालन करना होगा। इसके अलावा राज्य में सभी आंगनबाड़ी केंद्र एक मार्च से खुलेंगे इसके लिए अलग से एसओपीकी जाएगी। स्वीमिंग पूल, वाटर पार्क, राजनीतिक रैली, धरना प्रदर्शन पर रोक पहले की तरह जारी रहेगी।

बता दें कि, यूपी में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए 9 जनवरी 2022 को रात 10 बजे से सुबह 6 बजे तक का नाइट कर्फ्यू लगाया गया था। लेकिन 13 फरवरी 2022 को मामले कम होने पर नाइट कर्फ्यू के समय में बदलाव किया गया और इसे रात 11 बजे से सुबह 5 बजे तक लागू कर दिया गया था। लेकिन अब कोरोमा की तीसरी लहर बेहद कमजोर पड़ने पर सरकार ने नाइट कर्फ्यू की पाबंदी की पूरी तरह से खत्म कर दिया है।