NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
निकिता  हत्याकांड: तौसीफ और रेहान दोषी करार, शुक्रवार को मिलेगी सजा

दिल्ली से सटे फरीदाबाद के बल्लभगढ़ में निकिता तोमर हत्याकांड में कोर्ट ने तीन में से दो अपराधियों को दोषी करार दिया है। वहीँ तीसरे आरोपी को कोर्ट ने बरी कर दिया है। इन दोनों आरोपियों को दिए जाने वाले सजा पर शुक्रवार को बहस होगी। बता दे कि निकिता तोमर हत्याकांड में कुल तीन आरोपी का नाम आया था। इनमें से दो यानी कि तौसीफ और रेहान को कोर्ट ने दोषी करार दिया है। वहीं अजिरुद्दीन को कोर्ट ने बरी कर दिया।

इस केस में तौसीफ को मुख्य आरोपी बताया गया है, वहीँ रेहान को वारदात के वक़्त तौसीफ के साथ बताया गया है।इन्हें हथियार मुहैया कराने का आरोप झेल रहे अजिरुद्दीन के ऊपर आरोप शाबित नहीं हो पाया।

गौरतलब है कि 26 अक्टूवर 2020 को फरीदाबाद के बल्लभगढ़ में निकिता तोमर की हत्या गोली मारकर कर दी गई थी। इस मामले में कुल 55 गवाह पेश हुए, जिसमे सिर्फ दो गवाह बचाव पक्ष से पेश किए गए। कोर्ट के पास मामले की सीसीटीवी भी पेश की गई।

कोर्ट में तौसीफ और रेहान के कबूलनामें को भी पेश किया गया था। साथ ही जिस कार में ये दोनों मौका ए वारदात पर पहुंचे थे, उस कार से पुलिस को तौसीफ का बाल और गाड़ी के शीशे से पुलिस को रेहान के उँगलियों का निशान मिला।