सीबीआई के कब्ज़े में नीरव मोदी का साथी सुभाष शंकर, काहिरा से मुंबई लाया गया

पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) बैंक के साथ करीब 14 हज़ार करोड़ रूपये का घोटाला करने के बाद छोड़कर भागा नीरव मोदी के करीबी साथी सुभाष संकर को केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) इजिप्ट की राजधानी काहिरा से मुंबई वापस लेकर आई है। सुभाष को विशेष विमान से भारत लाया गया है। सुभाष शंकर नीरव मोदी की एक कंपनी का डीजीएम था।

नीरव मोदी और मेहुल चौकसी के साथ 49 साल का सुभाष शंकर परब 2018 में भारत से भाग गया था। सुभाष नीरव मोदी का सबसे खास आदमी है और मुम्बई कोर्ट में आज सीबीआई इसको पेश करेगी और अपनी कस्टडी में लेगी साथ ही पीएनबी घोटाले में पूछताछ करेगी। सूत्रों के मुताबिक शंकर को दोपहर करीब 12 बजे मुंबई की सीबीआई कोर्ट में पेश किया जाएगा।

सीबीआई ने नीरव मोदी पर सबूतों/गवाहों से छेड़छाड़ करने और अपने कुछ कर्मचारियों का अपहरण कर उन्हें काहिरा ले जाने का भी आरोप लगाया था। सीबीआई पहले ही इस मामले में नीरव मोदी, निशाल मोदी के साथ सुभाष शंकर के खिलाफ भी चार्जशीट दाखिल कर चुकी है।

इंटरपोल ने साल 2018 में पीएनबी बैंक घोटाले की जांच कर रही सीबीआई के अनुरोध पर नीरव मोदी, उसके भाई निशाल मोदी और उसके कर्मचारी सुभाष शंकर के खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस जारी किया था। इंटरपोल ने चार साल पहले मुंबई की एक विशेष अदालत में सीबीआई द्वारा दायर आरोपपत्र और वहां के विशेष न्यायाधीश जेसी जगदाले द्वारा जारी गिरफ्तारी वारंट के आधार पर रेड कॉर्नर नोटिस (आरसीएन) जारी किया था।