NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
निर्मला सीतारमण : जानिए बजट की 25 मुख्य  बातें

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज बजट पेश करते हुए कई बड़े ऐलान किए। जिनमें पेट्रोल पर 2.50 रुपये और डीजल पर 4 रुपये का कृषि सेस लगाया जा रहा है। वहीं, स्वास्थ्य बजट को 137 फीसदी बढ़ा दिया गया है। निर्मला सीतारमण ने आगे कहा कि 75 साल से अधिक उम्र के पेंशनधारको को इनकम टैक्स रिटर्न भरने की जरुरत नहीं हैं।

बजट की 25 मुख्य बातें :

1. 5 ट्रिलियन डॉलर इकोनॉमी के लिए मैन्युफैक्चरिंग पर फोकस

2. कोविड वैक्सीन के लिए 35 हजार करोड़ रुपये

3. पुरानी कारें स्क्रैफ होंगी, ऑटोमेटेड फिटनेस सेंटर खुलेंगे

4. शहरी स्वच्छ भारत मिशन 2.0 पर एक लाख 41 हजार करोड़ का खर्च

5. अगले 5 साल में स्वच्छ हवा पर 2 हजार करोड़ खर्च होंगे

6. स्वास्थ्य का बजट 94 हजार करोड़ से बढ़ाकर 2.23 लाख करोड़ किया गया

7. 17 नए पब्लिक हेल्थ यूनिट, नेशनल इंस्टीट्यूशन ऑफ वर्ल्ड हेल्थ बनेगा

8. शहरों के लिए जल जीवन मिशन लॉन्च किया जाएगा

9. अगले साल देश में 8500 किलोमीटर सड़कों का निर्माण होगा

10. भारतमाला प्रोजेक्ट के तहत 3 हजार किमी से ज्यादा सड़कें बनीं

11.  तमिलनाडु, असम, पश्चिम बंगाल को नई सड़कों और कॉरिडोर का तोहफा

12. बीमा क्षेत्र पर सरकार का बड़ा फैसला, FDI को बढ़ाकर किया गया 74 फीसदी

13. डूबे कर्जों को लेकर सरकार का बड़ा ऐलान, बनेगी मैनेजमेंट कमेटी

14. एग्रीकल्चर इंफ्रास्ट्रक्चर फंड का ऐलान, देश में बनेंगे 5 बड़े फिशिंग हब

15. 100 नए सैनिक स्कूल खोले जाएंगे, लेह में खुलेगा केंद्रीय विश्वविद्यालय

16. जनगणना डिजिटली की जाएगी, डिजिटल पेमेंट पर 1500 करोड़ का इंसेटिव

17. 2021-22 में वित्तीय घाटा 6.8 फीसदी रहने का अनुमान

18. पेंशन पाने वाले सीनियर सिटीजन को इनकम टैक्स से राहत

19. 95% डिजिटल लेनदेन और 10 करोड़ का कारोबार करने वाली कंपनियों को ऑडिट से छूट मिलेगी

20. अफोर्डेबल हाउसिंग में छूट एक साल के लिए बढ़ी

21. मोबाइल फोन हो सकता है महंगा, कस्टम ड्यूटी बढ़ाकर 2.5%

22. कॉपर पर ड्यूटी 2.5% और स्टील पर ड्यूटी घटाकर 7.5% की गई

23. सोना-चांदी-तांबे पर कस्टम ड्यूटी घटाई गई

24. बैंक डूबा तो अब 1 लाख की बजाय 5 लाख रुपये मिलेंगे

25. आयकर स्लैब में कोई बदलाव नहीं

ये भी पढ़े : Budget 2021: जानिए क्या हुआ सस्ता और क्या महंगा