नीति आयोग भारत में शहरी नियोजन क्षमता में सुधार पर आज एक रिपोर्ट जारी करेगा

नीति आयोग आज भारत में शहरी नियोजन क्षमता में सुधार पर एक रिपोर्ट जारी करेगा। नीति आयोग के उपाध्‍यक्ष डॉक्‍टर राजीव कुमार और शिक्षा मंत्री धर्मेन्‍द्र प्रधान इसे जारी करेंगे। नीति आयोग के मुख्‍य कार्यकारी अधिकारी अमिताभ कान्‍त की उपस्थिति में यह रिपोर्ट जारी की जाएगी।

इस रिपोर्ट में स्‍वास्‍थ्‍य सुविधाओं से परिपूर्ण नगरों, शहरी भूमि के अधिकतम इस्‍तेमाल, मानव संसाधन क्षमताओं को बेहतर बनाने और नगरीय शासन को मजबूत करने जैसी सिफारिशें की गई हैं।

इसके अलावा रिपोर्ट में स्‍थानीय नेतृत्‍व का निर्माण, निजी क्षेत्र की भूमिका बढ़ाने तथा शहरी नियोजन शिक्षा प्रणाली को प्रगतिशील बनाने जैसे विभिन्‍न पहलुओं के बारे में भी सिफारिश की गई है।

नीति आयोग ने अक्‍टूबर 2020 में भारत में शहरी नियोजन शिक्षा में सुधार से संबंधित सलाहकार समिति गठित की थी।