नितिन गडकरी ने किया इस प्लांट का उद्घाटन, अब प्रदूषण पर काबू पाया जा सकेगा
सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने हाल ही में मंगलवार को हरियाणा के एक जिले में वाहन स्क्रेपिंग फैसिलिटी प्लांट का उद्घाटन किया ।बता दें कि यह प्लांट हरियाणा के नूंह जिले के फतेहपुर गांव में स्थापित किया गया है यह अपने जैसा भारत मैं लगाया गया पहला प्लांट है। जोकि अभिषेक ग्रुप और जापान की कैहो सांग्यो (kahio Sangto) के ज्वाइंट वेंचर के द्वारा लगाया गया है।
इस प्लांट का काम पुराने और खराब हो चुके वाहनों में से अधिकतम कंपोनेंट को निकालकर मॉडर्न टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल कर उन्हें रिसाइकल करना और उनको फिर से इस्तेमाल करने लायक बनाना है।
मुख्यतः इस प्लांट में मशीनरी और मॉडर्न टेक्नोलॉजी के द्वारा खराब व पुराने हो चुके वाहनों में से अधिक से अधिक कंपोनेंट्स जैसे कि स्टील प्लास्टिक आदि को पिघला कर उनको फिर से किसी ना किसी रूप में इस्तेमाल करने लायक बनाना है। बताया जा रहा है कि इस प्लांट में हर महीने 1800 वाहनों तक का रिसाइकल करने की क्षमता है।
उद्घाटन के मौके पर नितिन गडकरी ने यह भी बताया कि केंद्र द्वारा लाई गई वाहन स्क्रेपिंग नीति से प्रदूषण पर काबू पाया जा सकेगा और कम लागत पर इस क्षेत्र में उत्पादन क्षमता की बढ़ोतरी भी की जा सकेगी। उन्होंने बताया कि इसका सबसे बड़ा फायदा यह होगा की तांबा स्टील अल्मुनियम प्लास्टिक जैसे धातु आसानी से उपलब्ध हो जाएंगे। साथ ही साथ उन्होंने बताया कि साल 2024 के आखिर तक नई वाहन स्क्रेपिंग नीति से बड़ी संख्या में रोजगार भी पैदा होगा।
बता दें कि यह प्लांट वाहन कबाड़ नीति जो पिछले वर्ष अगस्त में शुरू की गई थी के अंतर्गत लगाया गया है। इस नीति का मुख्य उद्देश्य पुराने और प्रदूषण फैलाने वाले वाहनों को रिसाइकल करना है।
हालांकि उत्तर प्रदेश के नोएडा में पिछले वर्ष इस प्रकार के प्लांट का उद्घाटन किया गया था। मगर यह प्लांट लेटेस्ट टेक्नोलॉजी के साथ आता है। जो भारत में अपने आप में पहला ऐसा स्क्रेपिंग और रीसाइकलिंग प्लांट है।