नितिन गडकरी ने उत्तर प्रदेश के रायबरेली में 4142 करोड़ रुपये की 8 राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया

केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री श्री नितिन गडकरी ने आज उत्तर प्रदेश के रायबरेली में 4142 करोड़ रुपये की लागत से 8 राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं का उद्घाटन किया। उत्तर प्रदेश के मंत्री श्री दिनेश प्रताप सिंह एवं प्रयागराज की सांसद श्रीमती केसरी देवी पटेल, सांसद श्री संगम लाल गुप्ता, श्री वीरेन्द्र तिवारी सहित प्रदेश के मंत्री एवं सांसद, विधायक एवं अधिकारी भी इस अवसर पर उपस्थित थे।

श्री गडकरी ने कहा, गंगा, यमुना और सरस्वती के पवित्र संगम पर स्थित, प्रयागराज, रायबरेली और सुल्तानपुर जैसे जिलों का धार्मिक और ऐतिहासिक महत्व है। परियोजनाओं के माध्यम से 424 किमी लम्बी सड़कें एवं अन्य विकास कार्य किये जायेंगे। इन परियोजनाओं के पूरा होने से राज्य और देश के अन्य क्षेत्रों से कनेक्टिविटी बेहतर होगी।