नितिन गडकरी ने कर्नाटक के शिवमोगा में 6,168 करोड़ रुपये के कुल निवेश से 18 राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास किया

केन्द्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने आज कर्नाटक के शिवमोगा में 6,168 करोड़ रुपये के कुल निवेश से 18 राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास किया।

भानापुर गद्दानकेरी खंड बेल्लारी और होस्पेट के खनन एवं औद्योगिक केन्द्रों तक कनेक्टिविटी को बेहतर करते हुए हम्पी, एहोल, पट्टादाकल्लू और बादामी जैसे ऐतिहासिक स्थलों तक पहुंचना आसान बनाता है। अंकोला-गुटी खंड, हुबली शहर से होकर, उत्तरी कर्नाटक के सबसे बड़े एपीएमसी और सिद्धारुधा मठ तीर्थ स्थल से जुड़ता है। अरबेल से इदागुंडी खंड कारवार और मंगलुरु बंदरगाहों तक कनेक्टिविटी को मजबूत करता है।

महाराष्ट्र सीमा से विजयपुर खंड कल्याण कर्नाटक के औद्योगिक विकास को प्रोत्साहित करता है, जो विजयपुर के चीनी उद्योगों और मिरियान, चिंचोली तथा कलबुर्गी के सीमेंट वाले इलाके को जोड़ता है। बेल्लारी बाईपास भीड़भाड़ को कम करता है और बेल्लारी से बायरापुरा खंड अंतरराज्यीय कनेक्टिविटी को बेहतर बनाता है। मुदिगेरे से चिक्कमगलुरु तक वाले खंड से मालनाड की कृषि और तीर्थ स्थलों का उत्थान होता है।

blockquote class=twitter-tweetp lang=en dir=ltr📍 𝓢𝓱𝓲𝓿𝓪𝓶𝓸𝓰𝓰𝓪, 𝓚𝓪𝓻𝓷𝓪𝓽𝓪𝓴𝓪 Live from Inauguration and foundation stone laying ceremony of 18 NH🛣️ projects worth ₹6168 Cr. a href=httpstwitter.comhashtagPragatiKaHighwaysrc=hash&ref_src=twsrc%5Etfw#PragatiKaHighwaya a href=httpstwitter.comhashtagGatiShaktisrc=hash&ref_src=twsrc%5Etfw#GatiShaktia a href=httpstwitter.comhashtagBuildingTheNationsrc=hash&ref_src=twsrc%5Etfw#BuildingTheNationabr a href=httpst.co4jijstR0Nyhttpst.co4jijstR0Nyap— Nitin Gadkari (@nitin_gadkari) a href=httpstwitter.comnitin_gadkaristatus1760618339464827206ref_src=twsrc%5EtfwFebruary 22, 2024ablockquote script async src=httpsplatform.twitter.comwidgets.js charset=utf-8script