NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
नीतिन गडकरी ने कहा- कुछ और दवा कंपनियों को वैक्सीन बनाने की छूट दी जानी चाहिए…

केंद्रीय मंत्री और भाजपा के दिग्गज नेता नितिन गडकरी ने कोरोना वायरस वैक्सीन का उत्पादन बढ़ाने के लिए सुझाव देते हुए कहा कि कुछ और दवा कंपनियों को इसका उत्पादन करने की मंजूरी दी जानी चाहिए। गडकरी ने विश्वविद्यालय के कुलपतियों को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए संबोधित करते हुए कहा कि यदि वैक्सीन बनाने वाली कंपनियां अन्य कंपनियों को वैक्सीन बनाने की अनुमति दें और उनसे उसके बदले रॉयल्टी लें तो फिर वैक्सीन के उत्पादन को बढ़ाया जा सकता है।

केंद्रीय मंत्री ने आगे कहा कि यदि टीके की आपूर्ति के मुकाबले उसकी मांग अधिक होगी तो मुश्किलों का सामना करना ही पड़ेगा। इसलिए डिमांड के हिसाब से 1 कंपनी के बजाय 10 और कंपनियों को वैक्सीन का उत्पादन करने में लगाया जाना चाहिए और इसके लिए टीका का पेटेंट हासिल करने वाली कंपनियों को दूसरी कंपनियों द्वारा 10 प्रतिशत रॉयल्टी का भुगतान किया जाना चाहिए।

गडकरी ने वीडियो कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा कि हर राज्य में दो तीन ऐसी लैब हैं जिनके पास वैक्सीन का निर्माण करने की क्षमता है। उनके पास वैक्सीन का उत्पादन करने के पर्याप्त संसाधन हैं और इन लैब्स का इस्तेमाल वैक्सीन का उत्पादन करने के लिए किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि पेटेंट धारक कंपनियां इसे सेवा के तौर पर न करें बल्कि इसके लिए लैब्स से रॉयल्टी वसूलें और यह 15-20 दिनों में शुरू किया जा सकता है।