NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
लालू प्रसाद के दिल में हैं नीतीश कुमार, शरद यादव से मुलाकात के बाद ये बोले राजद सुप्रीमो

आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव मंगलवार को पूर्व केंद्रीय मंत्री शरद यादव से मिलने उनके आवास पहुंचे। शरद यादव से मुलाकात के बाद लालू प्रसाद यादव ने मीडिया से बातचीत की उन्होंने कहा कि मुझे अफसोस है कि शरद यादव अभी अस्वस्थ हैं, मेरी शुभकामनाएं हैं कि वे जल्द ठीक हो जाएं।

इस दौरान लालू यादव ने कहा कि बिहार में हम जल्द ही सरकार बनाएंगे। मेरे जेल में में रहने के बाद भी मेरे बेटे तेजस्वी यादव ने अकेले लड़ाई लड़ी है। उन्होंने धोखा दिया और हमें 10-15 वोटों से हरा दिया। उन्होंने कहा कि बिहार की जनता क्या चाहती है ये अब वे खुल कर बता देगी और हमारे काम भी सभी के सामने हैं। जनता का हम पर विश्वास है और हम उस पर खरे भी उतरेंगे।

शरद यादव और लालू प्रसाद यादव की मुलाकात के अब राजनीतिक मायने निकाले जा रहे हैं। कुछ समय से लालू प्रसाद यादव लगातार बड़े नेताओं से मुलाकात कर रहे हैं।

बता दें कि ठीक एक दिन पहले 2 अगस्त को आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने समाजवादी पार्टी के पूर्व अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव से भी मुलाकात किया था।