नीतीश के मंत्री ने लांघ दी सदन की सीमा, स्पीकर को दिखाया ऊँगली
बिहार में सदन की कारवाही के दौरान प्रतिदिन ऐसी घटनाएं हो रही है, जिससे की सदन की महिमा पर सवाल उठाया जाए। विपक्षी पार्टी और सत्ता धारी पार्टी एक दूसरे पर टिप्पणियां तो कर ही रहे है, लेकन उसके साथ ही वे अमर्यादित भाषा का प्रयोग भी कर रहे है। गौरतलब है कि कुछ दिनों पहले बिहार विधानसभा में स्पीकर विजय चौधरी के ऊपर सदन की कारवाही के दौरान पक्षपात के आरोप लगे थे।
मंगलवार को विजय चौधरी ने कड़े शब्दों में सदन की मर्यादा का पालन करने की सलाह दी है।
बुधवार को बिहार विधानसभा में स्पीकर, नीतीश सरकार में मंत्री सम्राट चौधरी से सवाल पूछ रहे थे। मंत्री का दावा था कि ऑनलाइन पूछे गए 16 सवालों में से 14 सवालों का जवाब दे दिया है, जबकि स्पीकर के अनुसार उन्होंने सिर्फ 11 सवालों के जवाब दिए। इस बातचीत के दौरान ही मंत्री ने स्पीकर को ‘व्याकुल न होने’ की सलाह दे दी। जिसपर आपत्ति जताते हुए स्पीकर ने तुरंत उन्हें ये शब्द वापस लेने को कहा, मंत्री जी ने शब्द को वापस नहीं लिया बल्कि उन्होंने स्पीकर को ऊँगली दिखाते हुए कहा कि आप ऐसे सदन नहीं चला सकते हैं।
अज़ान से ‘ख़लल’ पर मौलाना ने की VC से अर्जी वापस लेने की अपील, आमने सामने सपा- भाजपा