NMCH मेडिकल सुप्रिटेंडेंट की गुहार, पद मुक्त करे सरकार

मुझे मेडिकल सुप्रिटेंडेंट के पोस्ट से मुक्त कर दिया जाए,आपका आभारी रहूँगा। यह बात पटना के नामचीन अस्पताल NMCH के मेडिकल सुप्रिटेंडेंट डॉ विनोद कुमार सिंह ने स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव प्रत्यय अमृत को लिखे पत्र में लिखा है।

बिहार में कोरोना मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है और सरकार हॉस्पिटल में ऑक्सीजन सिलेंडर मुहैया नहीं करा रही है। डॉक्टर को डर है कि अगर किसी मरीज की मृत्यु ऑक्सीजन की कमी से होती है, सरकार उसकी जवाबदेही हम पर डालेगी। हमारे ऊपर कार्रवाई भी जाएगी। इसलिए डॉ सिंह ने खुद को पद मुक्त करने की गुहार स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव प्रत्यय अमृत से लगाई है।

डॉक्टर ने आगे कहा कि NMCH अस्पताल में कोरोना मरीजों को भारी संख्या में भर्ती किया जा रहा है। लेकिन ऑक्सीजन की कमी के कारण इन मरीजों की मरने की संभावना ज्यादा है। सरकार हमारे अस्पताल में ऑक्सीजन जितनी चाहिए उतनी ऑक्सीजन सरकार उपलब्ध नहीं करा रही है। हमारे जगह पर बाकी हॉस्पिटल में ऑक्सीजन की सप्लाई की जा रही है।

डॉ विनोद कुमार सिंह के इस पत्र को बाहर आने के बाद बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार पर ट्विटर के जरिए जमकर हमला बोला। उन्होंने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा, ‘यह है नीतीश कुमार का छद्म विकास। NMCH अस्पताल, पटना के अधीक्षक ने ऑक्सीजन कमी को लेकर अपने कार्य प्रभार से मुक्त करने का अनुरोध किया है।

आप बस स्थिति की कल्पना कीजिए।16 वर्षों के मुख्यमंत्री से सवाल-जवाब करना मना है। वो 16 क्या? 1600 वर्ष CM रहेंगे तब भी अपनी गलती नहीं मानेंगे!’

By : Sumit Anand