Noida News: मेट्रो का ये नया रूट कर देगा खुश, 4 शहरों को होगा फायदा

नोएडा मेट्रो रेल निगम ने रोजाना सफर करने वाले लोगों को फायदा देने की योजना तैयार की है। बोटेनिकल गार्डन मेट्रो स्टेशन से नोएडा सेक्टर 142 मेट्रो से जोड़ने का प्रस्ताव मंजूर हुआ तो चार शहरों के 10 लाख से अधिक लोगों को फायदा होगा। बताया जा रहा है कि उम्दा प्रस्ताव पर योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में यूपी सरकार मुहर लगा सकती है।

नोएडा मेट्रो रेल निगम के मुताबिक, नोएडा के बोटनिकल गार्डन मेट्रो स्टेशन से नोएडा सेक्टर 142 मेट्रो रूट की डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट (DPR) तैयार हो गई है। जिसके बाद नोएडा सेक्टर 142 तीसरा इंटरचेंज होगा। पहला बोटनिकल और दूसरा सेक्टर-51 है।


ये भी पढ़े- DL से मिली मुक्ति, WhatsApp दिखाकर चालान से छुट्टी।


जो लोग ग्रेटर नोएडा से दिल्ली जाना चाहते हैं उनके लिए नए प्रस्ताव के तहत बोटेनिकल गार्डन से सेक्टर 142 तक मेट्रो चलाई जाएंगी जिससे 10 लाख से अधिक लोगों को फायदा होगा।

एनएमआरसी की एमडी रितु माहेश्वरी के मुताबिक, इस रूट पर जो नई डीपीआर तैयार की गई है उसमें पहले से कम बजट रखा गया है। उनके अनुसार इससे पहले इसका बजट लगभग 2,826 करोड़ था, लेकिन अब इसमें से 700 करोड़ कम कर दिए गए हैं।

इस लाइन के शुरू होने से 4 शहरों के लोगों को फायदा मिलेगा। जिसमें नोएडा-ग्रेटर नोएडा, फरीदाबाद और दिल्ली के लोग भी शामिल होंगे। बताया जा रहा है कि योगी आदित्यनाथ सरकार ने इस पर सहमति जताई तो इसका काम भी जल्द ही शुरू कर दिया जाएगा। बाटनिकल गार्डन से सेक्टर 142 तक के लिए 6 स्टेशन बनाए जाएंगे। जिसमें सेक्टर 136, 91, 93, 98, 125 और 94 शामिल हैं।