NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
नोएडा: जनता नहीं आ रही हरकतों से बाज, लगवा ही दी धारा 144

देश में लोगों की या तो आदत खराब है या फिर उनको बच्चों जैसे उस काम को करने में मज़ा आता है जिसके लिए मना किया जाए। ऐसा इसलिए कहा जा रहा है क्योंकि एक बार फिर देश में कोरोना ने रफ़्तार पकड़ ली है। कुछ तो मन ही मन बोल रहे होंगे “अरे कहां है कोरोना हमें तो ना दिख रहा कुछ भी सरकार पागल बना रही है बस”। खैर उनकी सोच का कुछ नहीं किया जा सकता हम खबर पर आते हैं।

तो खबर ये है कि देश में कोरोना के मामले फिर से परेशान कर देने वाले है। जिस तरह से लोग लापरवाही करते हुए सड़कों पर बिना मास्क के और इधर-उधर पान मसाला खाकर थूकते घूम रहे हैं उसी वजह से अब नोएडा पुलिस परेशान हो चुकी है।

गौतम बुद्ध नगर पुलिस ने इन लगातार बढ़ते मामलों को काफी गंभीरता से लिया है। और नोएडा में 31 मई तक धारा 144 लागू कर दी गई है। वहीं आगामी त्‍योहारी सीज़न को देखते हुए प्रशासन की ओर से पाबंदियों को भी बढ़ाया जा रहा है।

साथ ही गौतम बुद्ध नगर कमिश्‍नरेट ने सार्वजनिक स्थानों पर मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया गया है। अब आप मास्क न पहनों और पुलिस के डंडे पड़ें तो मत कहना की पता नहीं था।

इसके साथ ही पुलिस ने सार्वजनिक स्थानों पर पूजा करने, नमाज़ पढ़ने और भूख हड़ताल या विरोध प्रदर्शन करने के लिए भी रोक लगा दी है। वहीं स्‍कूलों में परीक्षा के दौरान कोविड-19 गाइडलाइन के अनुसार सोशल डिस्टेंसिंग का उचित रूप से पालन कराना होगा। और लाउडस्पीकर के बजाने या बेचने पर भी रोक लगा दी गई है। अंत में अगर आप बिना मास्क या कोरोना गाइड लाइन की अवहेलना करते हुए सड़क पर चल रहे हैं तो हम आपसे इतना ही कहना चाहेंगे “सतर्क रहें सुरक्षित रहें”।